23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सड़क जाम, हंगामा कर रहे लोगो ने स्कूल बस का शीशा तोड़ा

रफीगंज. शहर के बाबूगंज मुहल्ले में सीएचसी के पीछे संजीवनी नर्सिंग होम नामक अस्पताल में इलाज के दौरान कियाखाप गांव के दुखन पासवान के 22 वर्षीय पुत्र दुर्गा पासवान की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद परिजनों ने बस स्टैंड के समीप शव रखकर सड़क जाम कर हंगामा किया. परिजन मुआवजा व चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इस दौरान आक्रोशितों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाते हुए शीशा तोड़ दिया. पुलिस आवेदन के इंतजार में मूकदर्शक बनी रही. करीब 40 मिनट रफीगंज-शिवगंज हाइवे को जाम कर लोगों ने हंगामा किया. इधर, जानकारी मिली कि मामला सलटने के बाद सड़क जाम समाप्त हो गया. मृतक के भाई धर्मेंद्र पासवान ने बताया कि सोमवार की शाम दुर्गा पासवान को बीमार पड़ने पर शहर के अस्पताल रोड स्थित संजीवनी क्लिनिक में इलाज के लिए ले गये. रात लगभग दो से तीन बजे के बीच मौत हो गयी. भाई धर्मेंद्र कुमार ने इलाज में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. पुलिस प्रशासन के आने के बाद समझाने पर आधे घंटे के बाद जाम हटाया गया. शव को स्वजनों ने घर ले जाकर अंतिम संस्कार किया. मृतक चार भाई एवं दो बहन है. मृतक शादीशुदा है, जिससे एक वर्ष का एक लडका है. मौत की खबर सुनते ही मां कलावती देवी, पत्नी मंतरी देवी व भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस संबंध में एसडीपीओ सदर- 2 अमित कुमार ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है, तो परिजन थाना में आकर आवेदन दें. रफीगंज में सड़क जाम नहीं होने देंगे. सड़क जाम के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस मामले में कार्रवाई के लिए एसएचओ को निर्देश दिया गया है. इधर, उक्त नर्सिंग होम के संचालक डॉ उपेंद्र कुमार ने बताया कि उन पर लगा आरोप गलत है. हमारे यहां इलाज नहीं किया गया. मरीज लगभग रात 10 बजे पहुंचा. उस वक्त हम गया में थे. जानकारी मिलते ही कहा कि यहां इलाज नहीं होगा बाहर ले जाइये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें