21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बटाने नदी में डूबने से युवक की मौत

से नदी के उस पार कर दूसरी छोर किसी काम से जाना था

औरंगाबाद ग्रामीण.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव स्थित ईंट भट्ठे के समीप बटाने नदी में डूबकर लापता हुए युवक का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी कमल सिंह के 29 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार सिंह के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रोहित मंगलवार की रात किसी काम से बटाने नदी तरफ गया था. उसे नदी के उस पार कर दूसरी छोर किसी काम से जाना था. हालांकि, इन दिनों जिले की कई नदियां उफान पर हैं. इसी दौरान नदी पार करने के दौरान पानी के तेज धार में बहकर वह लापता हो गया. पूरी रात जब रोहित घर नहीं लौटा को परिजनों को चिंता हुई. परिजन खोजबीन करने नदी तरफ निकले, लेकिन शव नही मिला. गुरुवार को गांव के ही कुछ लोग जब नदी तरफ गए में घटनास्थल के लगभग दो सौ मीटर दूर झाड़ी में फंसे रोहित का शव दिखा. इसके बाद ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण पहुंचे तो शव देख परिजन चीत्कार उठें. ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर सूचना पर खैराबिंद पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार सिंह परिजन के घर पहुंचे और रोते बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. सुजीत सिंह ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजा दिलाने की बात कही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें