औरंगाबाद में तालाब में डूबने से युवक की मौत, पूजा से पहले नहाने के दौरान हुआ हादसा

औरंगाबाद में पूजा से पहले तालाब में स्नान करने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई. इस हादसे के बाद चीख9 पुकार मची हुई है.

By Anand Shekhar | April 20, 2024 4:00 PM

Aurangabad News: औरंगाबाद के गोह प्रखंड के देवकुंड थाना मुख्यालय स्थित सहस्त्रों धारा तालाब में शनिवार की सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के भरकुंडा गांव निवासी 45 वर्षीय सरयू महतो के रूप में की गयी है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पूजा के लिए स्नान के दौरान हुआ हादसा

परिजनों ने बताया कि सरयू महतो देवकुंड स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के लिए पैदल ही घर से निकले थे. मंदिर में पूजा करने से पहले वो सहस्त्रों धारा तालाब में स्नान करने गये. इसी दौरान किसी तरह उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए, जहां डूबने से उनकी मौत हो गयी.

घटना के कुछ देर बाद जब आसपास के अन्य लोग तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि तालाब में डूबा हुआ एक शव पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने शोर मचाया. कुछ ही देर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर देवकुंड थाने की पुलिस पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव की पहचान की और घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन तालाब के समीप पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में भी मातम छाया हुआ है.

क्या बोले थानाध्यक्ष

देवकुंड थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read : ‘मंत्री नहीं बनाया तो चली गई उधर..’ पूर्णिया में बीमा भारती पर बरसे सीएम नीतीश कुमार

Next Article

Exit mobile version