औरंगाबाद/अंबा. अंबा थाना क्षेत्र के बेलाई गांव में बिजली करेंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी जितेंद्र भुइंया के पुत्र चंदन भुइंया के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि चंदन अपने घर में ही पंखा बना रहा था. इसी दौरान किसी तरह वह करेंट की चपेट में आने से अचेत हो गया. घटना के बाद जब उसकी मां की नजर अचेतावस्था में पड़े चंदन पर पड़ी तो शोरगुल मचाकर परिवार के सदस्यों को जानकारी दी. शोरगुल सुनकर घर के अन्य परिजन व ग्रामीण पहुंचे तथा आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गये. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने चंदन का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें. घटना की सूचना पर समाजसेवी सल्लु खान सहित अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है