गोह के शेखपुरा में करेंट से युवक की मौत

शेखपुरा गांव निवासी अरविंद पाठक के 27 वर्षीय पुत्र अनूप पाठक के रूप में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 10:22 PM

गोह. गोह प्रखंड के देवहरा पंचायत के शेखपुरा गांव में शौच करने के दौरान एक युवक की मौत बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान शेखपुरा गांव निवासी अरविंद पाठक के 27 वर्षीय पुत्र अनूप पाठक के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता अरविंद पाठक ने बताया कि मंगलवार की शाम गांव से पूरब बधार में अनूप शौच करने गया था. पहले से गिरे हुए बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गांव के किसी व्यक्ति ने आकर परिजनों को जानकारी दी. परिजन बदहवास हालत मे दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे और सीएचसी गोह पहुंचाया जहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. अनूप पाठक का शव पुलिस ने जैसे ही परिजनों को सौपा. परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. पत्नी जुली देवी अपने पांच माह के पुत्र अथर्व को गोदी में लिए हुए बस एक ही रट लगा रही थी. अब बाबू के के देखतव हो रजवा….. अब हमरा ला समनवा के लाके देतक हो रजवा… जुली की रोने से सभी का कलेजा फट रहा था. माता निर्मला व भाई अनुज पाठक का रोते रोते हाल बेहाल है. आसपास के लोग ढांढ़स बंधाने में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version