गोह. गोह थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की शाम बाइक से अंग्रेजी शराब की होम डिलिवरी करने जा रहे एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके निशान देही पर पुलिस ने बस स्टैंड के समीप से कई बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सूचना मिली की उपहारा रोड में एक धंधेबाज अपनी बाइक से शराब की होम डिलिवरी करने जा रहा है. इसकी सूचना गश्ती पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद गस्ती टीम ने एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बाइक सवार धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान तुलसी बिगहा गांव निवासी विजय यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है. वहीं राहुल कुमार के निशान देही पर पुलिस ने गोह बस स्टैंड के समीप निवासी मृत्युंजय कुमार के घर में छापेमारी की गई तो 375 एमएल का 17 बोतल एवं 180 एमएल का आठ बोतल विस्की जब्त किया गया. पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार राहुल को जेल भेज दिया हैं.इधर गोह पुलिस ने ही रविवार की दोपहर देवहरा के तरफ से बाइक से जा रहे एक धंधेबाज को मिडिल स्कूल के समीप से गिरफ्तार किया हैं. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई हुई है. हसपुरा थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी धनंजय कुमार अपनी बाइक से 30 लीटर महुआ शराब बेचने को लेकर जा रहा था .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है