फंदे के सहारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव
परिजनों ने जतायी प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, सोमवार से था लापता
औरंगाबाद/हसपुरा. हसपुरा थाना क्षेत्र के टाल टोले रामजीवन बिगहा गांव में एक 21 वर्षीय युवक का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया है. घटना के पीछे कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि, परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. वैसे युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही चनहट गांव निवासी लालमोहन चौधरी के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है. बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रुपेश सोमवार की शाम से लापता था. उसकी काफी खोजबीन की गयी,लेकिन कहीं पता नहीं चला. अचानक मंगलवार की देर शाम चौकीदार द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. परिजनों ने बताया कि जिस इलाके में रूपेश का शव पेड़ से टंगा हुआ बरामद हुआ है. उसी इलाके की एक लड़की से रूपेश प्रेम करता था. दोनों के बीच कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था. हालांकि, स्पष्ट रूप से परिजनों की इसकी जानकारी नहीं थी. मामला जो भी हो घटना पूरी तरह संदेह के घेरे में है. इधर, जानकारी मिली कि मंगलवार की शाम युवक का शव रामजीवन बिगहा गांव के एक बागीचे में फंदे के सहारे पेड़ से लटका हुआ पाया गया. कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते-देखते काफी संख्या में लोग पहुंच गये. अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना हसपुरा थाना की पुलिस को दी. सूचना के बाद हसपुरा थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद शव की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव देख चीत्कार उठे. हसपुरा थाने की पुलिस मामले की तहकीकात करते हुए परिजनों से फर्द बयान लिया. इसके बाद औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजन स्पष्ट रूप से हत्या की बात कह रहे है. हालांकि, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. जानकारी मिली कि दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. जिस इलाके से युवक का शव बरामद हुआ है उस इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है