11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद मौसम: बढ़ते जा रहा तापमान, गर्मी से नहीं मिल रही राहत, हीटवेव से बचने का करें प्रयास

धरती की नमी समाप्त होने से पेड़-पौधे मुरझाये जा रहे है. रविवार को वातावरण का अधिकतम तापमान बढ़कर 43.8 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. ऐसे में आम लोगों से लेकर जीव जंतुओं तक में बेचैनी बढ़ गयी हैं. इसके बावजूद लोग प्रकृति व पर्यावरण से सामंजस्य स्थापित करने के बजाय खिलवाड़ कर रहे हैं.

औरंगाबाद: आषाढ़ बरसात के सीजन का पहला महीना है. इसमें झमाझम बारिश होनी चाहिए थी. इस समय मौसम का तापमान परवान पर चढ़ गया है. प्रकृति की स्वभाव क्रूर हो गया है. प्रायः सुबह आठ बजे के बाद से आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. धरती की नमी समाप्त होने से पेड़-पौधे मुरझाये जा रहे है. रविवार को वातावरण का अधिकतम तापमान बढ़कर 43.8 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. ऐसे में आम लोगों से लेकर जीव जंतुओं तक में बेचैनी बढ़ गयी हैं. इसके बावजूद लोग प्रकृति व पर्यावरण से सामंजस्य स्थापित करने के बजाय खिलवाड़ कर रहे हैं. हैरत की बात तो यह है कि मौसम का पारा इस कदर चढ़ने के बावजूद सुबह के पहर बाजार के सड़कों पर कूड़ा कचरा जला रहे है. वहीं, शाम में बधार में फसल के अवशेष जला रहे है. ऐसे में तपिश व उमस भरी गर्मी से निजात मिलने कि परिकल्पना संभव नहीं है.

पेयजल के लिए हाहाकार

इधर, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कुएं सूख गये हैं. चापाकलों का लेयर खिसक कर पताल में चला गया है. नदी तालाब खुद के पानी के लिए तरस रहें है. पर्यावरण असंतुलित होने से जलवायु की अनिश्चित बढ़ गयी है. कोई भी अधिकारी पर्यावरण के प्रति सचेत नहीं है. आठ जून को रोहिणी नक्षत्र समाप्त हो गया. इधर, मृगशिरा नक्षत्र बीत रहा है. 22 जून को आकाश मंडल में आर्द्रा नक्षत्र प्रवेश कर जायेगा. अभी तक किसानों ने धान का बिचड़ा नहीं गिराया है. मौसम विभाग ने लू की कहर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है.

Also Read: गया: मौसमी बीमारियों ने बढ़ाया जिले के अस्पतालों का लोड, कम पड़ रहे मगध मेडिकल के इमरजेंसी बेड
अब तक होना चाहिए था 50 से 55 एमएम बारिश

डीएसओ सतीश कुमार ने कहा कि जून माह में वर्षा का औसतन अनुपात 136.1 एमएम बारिश का लक्ष्य है. अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 50 से लेकर 55 एमएम बारिश होना चाहिए था, पर रेन फॉल रिपोर्ट शून्य है. मई में औसतन अनुपात के अनुरूप बारिश हुई है.

क्या बताते हैं मौसम वैज्ञानिक

कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस के मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 जून यानी मंगलवार को मौसम का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उन्होंने बताया कि 14 जून को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, 15 व 16 जून को 43 डिग्री तथा 17 जून को मौसम का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इधर, फिलहाल तीन-चार दिन बारिश होने की उम्मीद नहीं है. ऐसे मौसम में बेजुबान पशुओं व पक्षियों के प्रति विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें