अब दवाइयों के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं, बिहार के इन 27 जिलों में खुलेंगे औषधि भंडार केंद्र…

Aushadhi Kendra In Bihar: बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और अन्य अस्पतालों को समय पर दवा उपलब्ध हो इसके लिए 27 जिलों में औषधि भंडार केंद्र बनाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है.

By Abhinandan Pandey | September 12, 2024 10:30 AM
an image

Aushadhi Kendra In Bihar: बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और अन्य अस्पतालों को समय पर दवा उपलब्ध हो इसके लिए 27 जिलों में औषधि भंडार केंद्र बनाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. बिहार सरकार द्वारा इस योजना को स्वीकृति दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पहले चरण में बीस जिलों में औषधि भंडार केंद्र बनाए जाएंगे.

बता दें कि एक औषधि भंडार केंद्र के निर्माण पर 85 लाख रुपए खर्च होंगे. इन औषधि केंद्रों का निर्माण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दो वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए आवंटित राशि से किया जाएगा. अभी इस योजना मद में कुल 17 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं.

Also Read: पितृपक्ष को लेकर गया में बन रहा है टेंट सिटी, ठहर सकेंगे ढाई हजार तीर्थ यात्री, मिलेंगी ये सुविधाएं…

सदर अस्पताल या सिविल सर्जन कार्यालय में बनेगा औषधि केंद्र

बता दें कि यह औषधि भंडार केंद्र सदर अस्पताल या सिविल सर्जन कार्यालय में बनाने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि सदर अस्पताल या सिविल सर्जन कार्यालय में कम से कम आठ हजार वर्ग फीट जगह चिह्नित कर विभाग को इसकी जानकारी अविलंब दें.

बिहार के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा देने का प्रावधान है. इस योजना के तहत अस्पतालों को कुछ जिलों में स्थापित औषधि भंडार केंद्र और अधिकतर दवाओं की आपूर्ति बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम से की जाती है.

इन जिलों बनाए जाएंगे औषधि केंद्र

पहले चरण में…

औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, कैमूर, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर , सारण, सीतामढ़ी, सिवान और सुपौल.

दूसरे चरण में

पटना, दरभंगा, अररिया, बक्सर, शेखपुरा, गया और पश्चिम चंपारण में यह केंद्र बनाए जाएंगे.

बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, 12 सितंबर से Heavy Rain की संभावना

Exit mobile version