पटना में ऑटो व ई-रिक्शा का रूट हुआ तय, आठ मार्गों पर नहीं चलेंगे इ-रिक्शा, ऑटो के लिए 22 रूट निर्धारित
पटना को जाम मुक्त कराने को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन और विभिन्न ऑटो संघों के बीच बैठक हुई, जिसमें इ-रिक्शा और सीएनजी ऑटो के रूट तय कर दिये गये. बैठक में विभिन्न ऑटो यूनियन के साथ ट्रैफिक एसपी, परिवहन विभाग के अधिकारी व अन्य कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.
पटना शहर में बेली रोड, फ्रेजर रोड, बाइपास समेत आठ रूटों पर इ-रिक्शाें के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि 15 रूटों पर 9700 इ-रिक्शाें के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारित कर दिया गया है. इसके अलावा सीएनजी ऑटो के लिए 22 रूट तय किये किये गये हैं. शहर को जाम मुक्त कराने को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन और विभिन्न ऑटो संघों के बीच बैठक हुई, जिसमें इ-रिक्शा और सीएनजी ऑटो के रूट तय कर दिये गये. बैठक में विभिन्न ऑटो यूनियन के साथ ट्रैफिक एसपी, परिवहन विभाग के अधिकारी व अन्य कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. इससे पहले रविवार को बैठक हुई थी, जिसमें रूट निर्धारण करने के बारे में चर्चा की गयी थी.
इन रूट पर नहीं चलेंगे इ-रिक्शा
-
डाकबंगला से डुमरा चौकी (बेली रोड)
-
न्यू बाइपास (जीरो माइल से फुलवारी गोलंबर) एनएच-30
-
गांधी मैदान से डाकबंगला होते हुए स्टेशन तक
-
कोतवाली से डाकबंगला होते हुए स्टेशन तक
-
ओल्ड बाइपास (आरएन सिंह मोड़ से अगमकुआं तक)
-
जीपीओ से स्टेशन वाले रास्ता तक
-
गोरिया टोली से स्टेशन की ओर
-
सीडीए बिल्डिंग से स्टेशन तक
इन मार्गों पर इतने चलेंगे इ-रिक्शा
-
गोला रोड मोड से दानापुर गोला तक- 500
-
आइजीआइएमएस मोड़ से आइजीआइएमएस के अंदर परिसर तथा आसपास के क्षेत्र-500
-
गांधी मैदान से पटना सिटी तक पूरब दरवाजा-पश्चिम दरवाजा तक- 1500
-
आशियाना दीघा मोड़ से कुर्जी तक-500
-
आशियाना दीघा मोड़ से रामनगरी मोड़ और आगे आशियाना कॉलोनी, एनटीपीसी कॉलोनी तक-500
-
आशियाना दीघा मोड़ से मजिस्ट्रेट कॉलोनी और आगे तक-500
-
जगदेवपथ मोड़ से आलू अनुसंधान केंद्र से होते हुए फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव मोड़ तक -500
-
सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन तक-1000
-
स्टेशन से आरएन सिंह मोड़ तक -600
-
सीडीए बिल्डिंग से नाला रोड बाजार समिति तक-500
-
गुलजारबाग स्टेशन से पहाड़ी तक-300
-
पटना साहिब स्टेशन से पहाड़ी तक-500
-
कारगिल चौक से पश्चिम दीघा तक-1500
-
राजेंद्र नगर फ्लाइओवर से मलाही पकड़ी तक-400
-
भूतनाथ रोड मोड़ से दक्षिणी मुन्नाचक और आगे न्यू बाइपास तक-400
ऑटो रिक्शा के लिए निर्धारित मार्ग
-
पटना जंक्शन (मल्टी लेवल पार्किंग) से सगुना मोड़ भाया बेली रोड
-
पटना जंक्शन (मल्टी लेवल पार्किंग) से कुर्जी मोड़ भाया बेली रोड, बोरिंग रोड, एएन कॉलेज, पीएन मॉल
-
पटना जंक्शन से गांधी मैदान भाया फ्रेजर रोड
-
पटना जंक्शन (टाटा पार्क) से हनुमान नगर वाया नाला रोड, राजेंद्र नगर पुल, मलाही पकड़ी चौक
-
पटना जंक्शन (टाटा पार्क) से कंकड़बाग टेंपो स्टैंड
-
पटना जंक्शन (टाटा पार्क) से चौक पटना सिटी अगमकुआं
-
पटना जंक्शन (टाटा पार्क) से आइएसबीटी बैरिया
-
पटना जंक्शन (टाटा पार्क) से हनुमान नगर
-
पटना जंक्शन (टाटा पार्क) से नाला रोड
-
करबिगहिया जंक्शन से आइएसबीटी बैरिया
-
करबिगहिया जंक्शन से आइएसबीटी बैरिया
-
करबिगहिया जंक्शन से चौक पटना सिटी
-
करबिगहिया जंक्शन से कंकड़बाग टेंपो स्टैंड
-
करबिगहिया जंक्शन से हनुमान नगर
-
करबिगहिया जंक्शन से हाजीपुर
-
जीपीओ (मल्टी लेवल पार्किंग) से खगौल
-
गांधी मैदान से दानापुर
-
गांधी मैदान से चौक पटना सिटी
-
गांधी मैदान से दानापुर
-
खगौल से पहाड़ी
-
पटना सिटी चौक से दीदारगंज
-
दानापुर से दानापुर जंक्शन
अलग-अलग संघों ने क्या कहा
-
महानगर ऑटो चालक संघ, बिहार, पटना संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के महासचिव राजेश चौधरी ने कहा कि पटना शहरी क्षेत्र में रिजर्व की स्थित में प्रिपेड ऑटो का परिचालन जारी रखा जाना चाहिए.
-
ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल ने कहा कि प्रशासन ने हमारी बात को अनसुना कर सिर्फ परिवहन विभाग द्वारा बनायी गयी योजना को लागू करने पर जोर दिया.परिवहन विभाग द्वारा जबरन थोपा गया रूट निर्धारण को समाप्त की जाये.
-
बिहार राज्य टेंपो चालक संघ (एक्टू) के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि ऑटो चालकों पर हो रही कार्रवाई को तुरंत रोक कर हमारी मांगों पर विचार किया जाये. अगर ऐसा नहीं हुआ तो 27 अप्रैल को एकदिवसीय हड़ताल पर जा सकते हैं.
Also Read: पटना में जाम से निजात के लिए चलेगा विशेष अभियान, बिना परमिट वाले ऑटो व इ-रिक्शा होंगे जब्त, लगेगा जुर्माना
फाइनल निर्णय अभी बाकी
एसएसपी पटना पूरन कुमार झा ने कहा कि रूट चार्ट ऑटो संघ को दिया गया है. ऑटो और इ-रिक्शा के चालकों की समस्या को भी देखना है. रूट प्लान पर अभी फाइनल निर्णय होना बाकी है. विचार-विमर्श और संघ की समस्याओं को देखते हुए कोई भी काम किया जायेगा