21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: औरंगाबाद में डांसरों को लेकर जा रहा ऑटो पेड़ से टकराया, एक की मौत, तीन घायल

बिहार के औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के उन्थू लख एवं हरनाही गांव के बीच बुधवार की रात 10 बजे अज्ञात वाहन की चकमे से अनियंत्रित होकर नर्तकीयों की एक ऑटो सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में ऑटो पर सवार एक नर्तकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बिहार के औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के उन्थू लख एवं हरनाही गांव के बीच बुधवार की रात 10 बजे अज्ञात वाहन की चकमे से अनियंत्रित होकर नर्तकीयों की एक ऑटो सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में ऑटो पर सवार एक नर्तकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन नर्तकी घायल हो गई. घटना के बाद घायल नर्तकियों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का इलाज किया गया. हालांकि, इस हादसे में ऑटो पर सवार तीन नर्तकियों को मामूली चोट आई है. मृतक नर्तकी की पहचान शहर के मदरसा रोड स्थित गंज मोहल्ले की रेशमा खातून उर्फ खुशबू के रूप में की गई है. जबकि, घायलों की पहचान उसी मोहल्ले की आरती देवी, प्रीति कुमारी एवं कलावती देवी के रूप में की गई है.

घटना की सूचना मिलते ही फेसर थाना की पुलिस एवं जदयू के जिला सचिव घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस को घटनास्थल पर बुलवाकर शव का पंचनामा करवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जदयू जिला सचिव ने बताया कि हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि गंज मुहल्ले से चारो नर्तकियां ऑटो रिजर्व करके फेसर थाना क्षेत्र के देवकी कला में आयोजित एक शादी समारोह में नृत्य कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थी. लेकिन, उनथु एवं हरनाही के बीच एक अज्ञात वाहन की चकमे से इनकी ऑटो पेड़ से टकरा गई. जिसके कारण एक नर्तकी की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.

इस घटना के बाद मृतक नर्तकी के शव को सदर अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया. घटना के बाद से परिजनों में शोक की लहर है. पुलिस ने बताया कि पहले ऑटो चालक के बारे में जानकारी ली जा रही है. इसके साथ ही, अज्ञात वाहन को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है. घायल नर्तकियों का भी बयान लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें