BSEB Topper: ऑटो ड्राइवर की बेटी ने हासिल किया 9वां स्थान, घर से 30 किलोमीटर दूर जाती थी स्कूल
रोहतास जिले की अंजलि पलक ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में नौवां और जिले में पहला स्थान हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है. अंजलि के पिता जयप्रकाश सिंह एक ऑटो चालक हैं, जबकि उनकी मां बिमला देवी एक गृहिणी हैं.
BSEB Topper: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया है. इस बार परीक्षा में टॉप टेन की लिस्ट में 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं. जिसमें रोहतास जिले की भी बेटी अंजली पलक भी शामिल हैं. अंजली ने पूरे बिहार में नौवां स्थान और जिले में पहला स्थान प्राप्त कर अपने परिवार के साथ-साथ जिले का नाम को रौशन किया है. अंजली रोहतास प्रखंड अंतर्गत पीपीसीएल अमझोर विद्यालय की छात्रा हैं.
अंजली के पिता हैं ऑटो चालक
जिले के भैंसहा पंचायत इंद्रपुरी के सुजानपुर निवासी अंजलि पलक के पिता जयप्रकाश सिंह ऑटो चालक हैं, जबकि उनकी मां बिमला देवी गृहिणी हैं. अंजलि ने बताया कि उसे शुरू से ही पढ़ने-लिखने का बहुत शौक रहा है. अपनी बेटी की पढ़ाई के प्रति लगन और मेहनत को देखकर अंजली के माता-पिता ने उसका दाखिला घर से तीस किलोमीटर दूर पीपीसीएल स्कूल में करा दिया. वह हर दिन घर से तीस किलोमीटर दूर स्कूल जाती थी.
आईएएस बनना चाहती हैं अंजली
अंजली ने बताया कि वह आगे चलकर एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती है. इस सपना को साकार करने के लिए वह रात दिन एक करके पढ़ाई कर रही है, जिससे कि उसके माता-पिता का नाम पूरे जिले में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में गौरवान्वित हो. वहीं अंजली की इस सफलता से उसके माता-पिता काफी खुश हैं. घर पर बधाई देने के लिए लोगों का आना जाना लगा हुआ है.
गांव में खुशी की लहर
गांव में भी अंजली की इस सफलता पर खुशी की लहर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अंजली ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. अंजली अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा है. \
Also Read :
किसान की बेटी फातिमा ने हासिल किया 7 वां रैंक, डॉक्टर बन करना चाहती हैं गरीबों की सेवा
NDA में जाना चाहते हैं मैट्रिक टॉपर शिवांकर, देश सेवा करने की है इच्छा