पटना में ऑटो चालक नहीं वसूल सकेंगे मनमाना किराया, विभिन्न रूटों पर भाड़ा तय, देखें रेट लिस्ट
पटना में ऑटो से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. ऑटो ड्राइवर अब अपनी मर्जी से भाड़ा नहीं वसूल सकेंगे. प्रशासन ने कई रूट पर भाड़ा तय कर दिया है. यहां देखिए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से विभिन्न जगहों के लिए किराये की सूची.
पटना में ऑटो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने को लेकर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. बीते दिनों बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ और पटना जिला ऑटो चालक संघ सीटू की एक बैठक बैरिया बस स्टैंड प्रशासन के साथ हुई. इस बैठक में ऑटो का किराया निर्धारित किया गया. बैठक के बाद बस टर्मिनल के कार्यकारी प्रबंधक सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने पटना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को निर्धारित किराये की तालिका मंजूरी के लिए भेज दी है. प्राधिकार की मुहर के बाद सरकारी स्तर पर निर्धारित किराया ही आटो चालक लेंगे.
ऑटो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने की मिल रही थी शिकायत
बता दें कि बैरिया स्थित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से शहर की 24 जगहों के लिए ऑटो का शेयर और रिजर्व किराया 31 जुलाई 2021 को जारी किया गया था. इसके बाद भी ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे थे, इसकी शिकायत बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ एआइसीसीटीयू और पटना जिला ऑटो चालक संघ सीटू को लगातार मिल रही थी. शिकायत के समाधान के लिए दोनों संघों के प्रतिनिधियों ने बैठक की थी. जिसकी अध्यक्षता बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ एआइसीसीटीयू के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने की.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
ऑटो यूनियन के नेताओं ने बताया कि किराये की सूची परिवहन प्राधिकरण आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रभारी पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजी जायेगी. ताकि, शिकायत मिलने पर कार्रवाई हो सके. वहीं नवीन मिश्रा ने आगे ऑटो चालकों की समस्या को रखते हुए कहा कि जो किराये की सूची अभी लागू है, वह परिवहन प्राधिकरण की और से 2013 में तैयार की गयी थी, जो अब तक चल रही है. जबकि महंगाई तब से बहुत बढ़ गयी है. इस समस्या को लेकर दोनों संघों का एक प्रतिनिधि मंडल परिवहन आयुक्त को ज्ञापन देकर ऑटो किराया बढ़ाने का प्रयास बहुत जल्द करेगा.
क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठ सकते ऑटो ड्राइवर
पटना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा किराये की लिस्ट को मंजूरी मिलने के बाद ऑटो ड्राइवर सरकारी स्तर से निर्धारित किराया ही लेंगे. इस साथ ही अक्सर ऑटो ड्राइवर अपनी गाड़ी में क्षमता से अधिक सवारी बैठा लेते थे अब वो ऐसा नहीं कर पाएंगे. ऑटो में ड्राइवर अब निर्धारित सवारी ही बैठायेंगे. ऐसे नहीं करण पर उनसे जुर्माना वसूला जा सकता है.
Also Read: बिहार के सभी जिलों में रोजगार के लिए लगेंगे विशेष कैंप, आएंगी नामी-गिरामी कंपनियां
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से विभिन्न जगहों के लिए शेयर ऑटो के किराये की सूची
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से शेयर ऑटो से मीठापुर के लिए 20 रुपये, पटना जंक्शन के लिए 40 रुपये, गांधी मैदान के लिए 40 रुपये, एयरपोर्ट के लिए 60 रुपये, एम्स के लिए 60 रुपये, गायघाट के लिए 20 रुपये, महेंद्रू के लिए 30 रुपये, अगमकुआं के लिए 15 रुपये, गुरुद्वारा के लिए 25 रुपये, सिटी चौक के लिए 20 रुपये, अनीसाबाद के लिए 30 रुपये, फुलवारीशरीफ के लिए 40 रुपये, दानापुर स्टेशन के लिए 60 रुपये, IGIMS सगुना मोड़ के लिए 60 रुपये, बोरिंग रोड पानी टंकी के लिए 45 रुपये, पाटलिपुत्र कॉलोनी के लिए 50 रुपये, कुर्जी के लिए 50 रुपये, दीघा के लिए 60 रुपये, राजापुर पुल के लिए 50 रुपये, इनकम टैक्स के लिए 50 रुपये, राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए 25 रुपये, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के लिए 30 रुपये, पाटलिपुत्र जंक्शन के लिए 60 रुपये, संपतचक के लिए 10 रुपये.
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से विभिन्न जगहों के लिए शेयर रिजर्व ऑटो के किराये की सूची
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से रिजर्व ऑटो से मीठापुर के लिए 200 रुपये, पटना जंक्शन के लिए 250 रुपये, गांधी मैदान के लिए 250 रुपये, एयरपोर्ट के लिए 300 रुपये, एम्स के लिए 350 रुपये, गायघाट के लिए 175 रुपये, महेंद्रू के लिए 250 रुपये, अगमकुआं के लिए 100 रुपये, गुरुद्वारा के लिए 175 रुपये, सिटी चौक के लिए 150 रुपये, अनीसाबाद के लिए 200 रुपये, फुलवारीशरीफ के लिए 250 रुपये, दानापुर स्टेशन के लिए 350 रुपये, IGIMS सगुना मोड़ के लिए 350 रुपये, बोरिंग रोड पानी टंकी के लिए 275 रुपये, पाटलिपुत्र कॉलोनी के लिए 300 रुपये, कुर्जी के लिए 300 रुपये, दीघा के लिए 350 रुपये, राजापुर पुल के लिए 275 रुपये, इनकम टैक्स के लिए 250 रुपये, राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए 175 रुपये, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के लिए 175 रुपये, पाटलिपुत्र जंक्शन के लिए 350 रुपये, संपतचक के लिए 120 रुपये.
Also Read: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश के आसार, ठनका को लेकर अलर्ट जारी