खगड़िया रेलवे स्टेशन पर महज इतने दिनों बाद स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट पर चढ़ेंगे रेलयात्री, सुहाना होगा सफर
खगड़िया रेलवे स्टेशन पर पर 40 लाख की लागत से प्लेटफार्म नंबर एक आधुनिक सुविधाओं वाला स्वचालित सीढ़ी लगाया जाएगा. इसके अलावे कुल 5.75 करोड़ से स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.
खगड़िया: जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों की तरह अब खगड़िया रेलवे स्टेशन पर भी स्वचालित सीढ़ी से लेकर लिफ्ट की सुविधा रेल यात्रियों को मिलने जा रही है. करीब 40 लाख की लागत से प्लेटफार्म नंबर एक पर आधुनिक सुविधाओं वाला स्वचालित सीढ़ी लगाया जायेगा.
रेलवे ने दी स्वीकृति
नये पुल पर होने वाले इस निर्माण कार्य को रेलवे ने हरी झंडी देते हुए स्वीकृति दे दी है. अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो नये साल में स्वचालित सीढ़ी लगने का काम शुरू हो जायेगा. नये फुट ओवरब्रिज के समीप लगने वाले स्वचालित सीढ़ी की स्वीकृति मिलते ही स्थानीय रेल प्रशासन कागजती प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है.
मार्च तक शुरू कर दिया जाएगा स्वचालित सीढ़ी
आइओडब्लू चंदन कुमार ने बताया कि पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव में स्वचालित सीढ़ी भी शामिल था. खगड़िया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वचालित सीढ़ी की स्वीकृति मिल गयी है. इसके अलावा मार्च महीने तक प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर लिफ्ट की सुविधा रेलयात्रियों को मिलनी शुरू हो जायेगी. साथ ही आधुनिक सुविधाओं वाला प्रतीक्षालय भी खगड़िया स्टेशन पर बनने जा रहा है. इसके अलावा रेलयात्रियों के सफर को सुहाना व यादगार बनाने के लिए रेलवे लगातार सुविधाओं को बढ़ाने में लगा हुआ है.
अहम बातें
-
5.75 करोड़ से खगड़िया स्टेशन पर होगा यात्री सुविधा का विस्तार
-
प्लेटफार्म संख्या दो के यात्री शेड का 80 मीटर होगा विस्तार
-
1.90 करोड़ से अधूरे रैंप सह फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य होगा पूरा
-
प्लेटफार्म संख्या एक पर आधुनिक प्रथम श्रेणी का बनेगा प्रतिक्षालय
-
महिला पुरुष एवं विकलांग यात्रियों के लिए बनेगा आधुनिक शौचालय
-
प्लेटफार्म संख्या दो पर स्थित 80 मीटर यात्री शेड का 80 मीटर विस्तार किया जाएगा.
-
प्लेटफार्म संख्या दो के पश्चिमी हिस्से के एक सौ मीटर हिस्से में ऊंची करण किया जाएगा.
-
प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो पर महिलाओं पुरुषों एवं विकलांगों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण होगा.
-
प्लेटफार्म नंबर एक पर सुविधा युक्त प्रथम श्रेणी का आधुनिक प्रतीक्षालय बनेगा
-
1.90 करोड़ की राशि से अधूरे फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होगा.
-
अधूरे एफओबी का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एक करोड़ 89 लाख 79 हजार रूपए की निविदा प्रकाशित
कहते हैं रेल अधिकारी
सोनपुर मंडल के मुख्य पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि खगड़िया स्टेशन पर एक स्वचालित सीढ़ी लगाने की स्वीकृति दी गयी है. यात्री सुविधा विस्तार के लिए करोड़ों रुपए आवंटित किए गये हैं. योजनाओं को पूरा करने के लिए तेजी से काम चल रहा है.
रेल सुविधा में विस्तार के लिए लगातार रेलमंत्री से मिलकर अनुरोध का परिणाम है कि अब खगड़िया रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी से लेकर लिफ्ट की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके अलावा और भी कई सुविधाओं को शुरू करने के लिए काम चल रहा है. जल्द ही खगड़िया में भी लोग बड़े महानगरों की तरह सुविधाओं का लाभ खगड़िया स्टेशन पर भी उठा सकेंगे- चौधरी महबूब अली कैसर, सांसद, खगड़िया