भागलपुर में सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक चालू रहेगा ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
भागलपुर में 15 दिन के ट्रायल सिस्टम के साथ मंगलवार से शहर में नयी ट्रैफिक सिस्टम व्यवस्था शुरू हो गयी. यह व्यवस्था अब लगातार चलेगी. इसके लिए एसडीओ, नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं
भागलपुर : शहर में 15 दिन के ट्रायल सिस्टम के साथ मंगलवार से शहर में नयी ट्रैफिक सिस्टम व्यवस्था शुरू हो गयी. यह व्यवस्था अब लगातार चलेगी. इसके लिए एसडीओ, नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यह व्यवस्था सुबह सात बजे से रात दस बजे तक लागू रहेगी.
स्मार्ट सिटी की टीम टाइमिंग और भीड़ पर रख रही थी नजर
हर चौक पर स्मार्ट सिटी की टीम टाइमिंग से लेकर भीड़ पर नजर रख रही थी थी. तिलकामांझी चौक पर गाड़ी की लंबी कतार को देखते हुए रेड लाइट में ही ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों को जाने दिया. वहीं कचहरी चौक पर दिन के 12:47 बजे कुछ देर के लिए ग्रीन व रेड सिस्टम को टाइमिंग को लेकर बंद कर दिया गया. वहां पर तैनात पुलिस ने मैनुवल तरीके से ही ट्रैफिक व्यवस्था संभाली.
जीरोमाइल में पहले जैसे रही व्यवस्था
जीरोमाइल चौक पर ग्रीन और रेड लाइट के साथ टाइमिंग भी शुरू हो गयी थी. लेकिन व्यवस्था पहले जैसी ही थी. दोनों सिग्नल चालू था लेकिन गाड़ी पहले जैसे ही आ-जा रहे थे.
15 दिन के ट्रायल सिस्टम के साथ मंगलवार से शहर में नयी ट्रैफिक सिस्टम व्यवस्था शुरू हो गयी है. यह व्यवस्था अब लगातार चलेगी. यह व्यवस्था सुबह सात बजे रात 10 बजे तक लागू रहेगा. ट्रायल के दौरान यह देखा जा रहा है कि इस व्यवस्था से क्या परेशानी हो रही है. जहां परेशानी हो रही है, उसे ठीक किया जायेगा- डॉ. योगेश कुमार सागर, नगर आयुक्त सह एमडी स्मार्ट सिटी लिमिटेड, भागलपुर
हुई कई परेशानी
पहले ही दिन कई लोगों को अपने ऑफिस पहुंचने में देर हो गयी. किसी की ट्रेन छूटते-छूटते बची. 10 मिनट वाली दूरी तय करने में 35 मिनट तक लग गये.
यह व्यवस्था ठीक, लेकिन टाइमिंग बढ़ायी जाये
मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाले एक फर्म के सीनियर मैनेजर तिमिर प्रकाश ने कहा कि यातायात की यह नयी व्यवस्था आने वाले समय के लिए बहुत ही सही है. लेकिन जिस चौराहें पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती है उस चौराहें के रास्ते की टाइमिंग बढ़ायी जाये. इससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी.