अनुपम कुमार, पटना: शहर के 14 प्वाइंट पर वाहनों का नंबर अपने आप पढ़ने वाला एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकोगनिशन) सिस्टम लगाया गया है. इस सिस्टम में सड़क पर लगे कैमरे अपने सामने से गुजरने वाले वाहनों के नंबर प्लेट पर अंकित नंबरों को अपने आप स्कैन कर कंप्यूटर की सहायता से उन्हें पढ़ लेंगे. साथ ही उन्हें अपने मेमोरी में रिकॉर्ड भी कर लेंगे.
इससे शहर में आने या जाने वाले वाहनों को तुरंत ढूंढ़ निकाला जा सकता है क्योंकि सिस्टम में लगे साफ्टवेयर से सभी कैमरे जुड़े होते हैं और उसका प्रोसेसर विभिन्न कैमरों द्वारा अंकित आंकड़ों का एक साथ विश्लेषण करने में समर्थ होता है. फरवरी से यह सिस्टम पांच पांच कर बारी बारी से चालू किया जायेगा और इस्तेमाल में आने लगेगा.
एएनपीआर सिस्टम में लगा कैमरा एचएसएनपी (हाइ सेक्यूरिटी नंबर प्लेट) को तो बखूबी पढ़ ही सकता है. इसके साथ सामान्य नंबरों को भी पढ़ सकता है. केवल फैंसी नंबरों को यह पढ़ नहीं सकता है, क्योंकि दर्ज नंबरों का आकार अधिक होने से यह कंप्यूटर में दर्ज आंकड़ों से मैच नहीं करते हैं. लिहाजा ऐसे नंबर प्लेट लगे वाहनों को इससे ट्रैक करना संभव नहीं होगा.
एएनपीआर कुल 25 प्वाइंट पर लगना है जिनमें से 14 प्वाइंट पर लगाया जा चुका है. बचे 11 प्वाइंट पर इसे अप्रैल तक लगा दिया जायेगा.
फरवरी महीने से पांच-पांच कर विभिन्न प्वाइंट पर लगे एएनपीआर को चार्ज किया जायेगा और जून तक सभी 25 सिस्टम को चालू कर दिया जायेगा.
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहर के 15 प्वाइंट पर वैरिएबल मैसेज डिसप्ले लगाये जाने हैं . इनमें 13 प्वाइंट पर इन्हें लगा दिया गया है. तीन मीटर लंबे और दो मीटर चौड़े इन डिजिटल डिसप्ले बोर्ड का इस्तेमाल लोगों तक जनहित वाली सूचनाएुं पहुंचाने के लिए किया जायेगा यथा शहर को साफ रखने की अपील , कोरोना जैसे संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए किये जाने वाले उपायों की जानकारी आदि.
-
एम्स गोलंबर
-
खगौल मोड़
-
पटेल भवन के सामने
-
आइपीएस मेस मोड़ के सामने
-
जेपी सेतु
-
रुपसपुर पुल के पश्चिमी किनारे पर
-
दिनकर गोलंबर
-
पहाड़ी
-
राजापुल के पास
-
अटल पथ में आर ब्लॉक के पास
-
दीदारगंज चेक पोस्ट
-
अटल पथ गोलंबर, दीघा
-
आयुक्त कार्यालय