पब्लिक प्लेस पर मोबाइल चार्जिंग से बचें, साइबर क्रिमिनल लगा सकते हैं सेंध

आप तौर पर लोग यात्रा के दौरान पब्लिक प्लेस पर बने मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट पर अपना फोन चार्ज में लगा देते हैं. मगर ऐसा करना लोगों को बड़ी मुसीबत में डाल सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2021 10:52 AM

पटना. आप तौर पर लोग यात्रा के दौरान पब्लिक प्लेस पर बने मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट पर अपना फोन चार्ज में लगा देते हैं. मगर ऐसा करना लोगों को बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. इससे साइबर क्रिमिनल लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं और आपकी निजी जानकारियों के साथ-साथ बैंक डिटेल भी साइबर अपराधियों के हाथ लग सकता है.

साइबर एक्सपर्ट मलय नीरव बताते हैं कि रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व अन्य सार्वजनिक जगहों पर लगे डाटा केबल में मोबाइल को चार्जिंग में लगाने से बचें. कुछ चार्जर को मोबाइल से कनेक्ट करने पर एक्सेस का परमिशन मांगता है और कभी-कभी इस ऑप्शन को डिसेबल किया रहता है, जिससे फोन से निजी जानकारी हासिल की जा सकती है.

एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके अलावा फ्री वाइ-फाइ का इस्तेमाल करने से बचें. उन्होंने बताया कि फ्री वाइ-फाइ से ऑनलाइन बैंकिंग व ऑनलाइन शॉपिंग करने से भी बचें.

वे बताते हैं कि फ्री वाइ-फाइ के जरिये मॉडेम या फिर डेटा केबल के जरिये फोन या लैपटॉप में मालवेयर या वायरस आसानी से पुश किया जा सकता है. जिसके जरिये फोन और लैपटॉप की एक्सेस हैकर तक पहुंच सकती है और वह इससे आपकी पूरी निजी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ख्याल

  • – पब्लिक प्लेस पर उपलब्ध चार्जिंग स्टेशनों पर लगे चार्जर या फिर डेटा केबल से फोन चार्ज करने से बचें

  • – फोन का चार्जर, बैटरी बैंक साथ रखें, ताकि चार्जिंग स्टेशन की जरूरत न पड़े

  • – पब्लिक वाइ-फाइ के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग व शॉपिंग से बचें

  • – पब्लिक वाइ-फाइ से वैसी ही साइट सर्च करें, जिसके लिंक के आगे https// लगा हो

  • – फोन या लैपटॉप की सेफ सर्च ऑप्शन हमेशा ऑन रखें

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version