22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: ‘ए मुखिया जी मन होखे त बोलीं’… पर बार बालाओं के साथ रात भर नाचे मुखिया पति …

ए मुखिया जी मन होखे त बोली(Aye Mukhiya ji man hokhe ta boli ) पर मुखिया पति रात भर बार बालाओं के डांस किया. उनके डांस का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

भोजपुरी में एक गीत वर्षों पहले आया था ए मुखिया जी मन होखे त बोलीं…(Aye Mukhiya ji man hokhe ta boli ), तकरीबन एक दशक पहले आये इस गीत का खुमार अब भी कुछ मुखिया व मुखिया के पतियों पर सिर चढ़ा हुआ है. यही कारण है कि जिस किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुखिया या मुखिया के पति उद्घाटन करने के लिए पहुंचते हैं, तो वहां इस गाने पर बार बालाओं का डांस जरूर होता है. जैसे ही इस गीत पर डांस शुरू होता है, तो मुखिया या मुखिया पति मंच की ओर खींचे चले आते हैं और फिर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने लगते हैं. जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नाढी पंचायत के मुखिया पति का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

दो बार रह चुके हैं वार्ड सदस्य, पहली बार पत्नी बनी है मुखिया

यह पूरा मामला जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत नाढी पंचायत के वार्ड संख्या तीन से जुड़ा हुआ है. जहां मकर संक्रांति के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया झलिया देवी के पति मोती राम के साथ गणमान्य व्यक्तियों ने किया. मोती राम पहले दो बार वार्ड सदस्य रह चुके हैं. पहली बार पत्नी मुखिया बनी है.

सांस्कृतिक के नाम पर बार बालाओं से लगवाया गया ठुमका

सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं से ठुमका लगवाया गया. कार्यक्रम में अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी गयी, लेकिन उसी बीच जब ए मुखिया जी मन होखे त बोली…, वाला गाना बजा, तो मुखिया पति मोती राम ने अपना आपा खो दिया और स्टेज पर चढ़कर खुद बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने लगे. कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग मुखिया पति के बारे में तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें