Ayodhya Ram Mandir: बिहार से प्रभु राम का दर्शन करने जायेंगे ये लोग, जानें क्या है विश्व हिंदू परिषद की तैयारी

बिहार से कई लोगों प्रभु राम का दर्शन करने अयोध्या जायेंगे. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बात की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के सेक्रेटरी मिलिंद परांदे ने दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2023 12:36 PM

500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. बिहार से भी बड़ी संख्या अयोध्या में इस अवसर पर शामिल होंगे. लेकिन, जिनका परिवार राम मंदिर बनाने के आंदोलन से जुड़े हुए थे और जिन्होंने अपना बलिदान दिया था उन परिवार के लोगों से विश्व हिंदू परिषद अपने खर्च पर बिहार से अयोध्या ले जाकर राम लला का दर्शन करवाएगी. इसको लेकर बिहार में विश्व हिंदू परिषद ने अपनी तैयारी तेजी कर दी है. पटना एयरपोर्ट पर विश्व हिंदू परिषद के सेक्रेटरी मिलिंद परांदे ने पत्रकारों से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी.

Also Read: Ram Mandir Ayodhya: सजने लगा राम दरबार, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में इन प्रमुख हस्तियों को किया गया आमंत्रित

मिलिंद परांदे ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ 7 से 8 हजार लोग उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद आम लोग 23 जनवरी से राम लला का दर्शन कर सकेंगे. इसको लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार से भी हजारों लोग अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए जो लोग हैं उनको सबसे पहले राम लला का दर्शन कराया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version