अयोध्या में रामलला को पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट अर्पित कर सकता है सोने का धनुष- बाण, इतने रुपये का होगा दान

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, इस राम मंदिर में पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट सोने का धनुष और बाण अर्पित कर सकता है. इसके अलावा मंदिर की ओर से रुपये का भी दान किया जा सकता है. इसकी चर्चा हो रही है.

By Sakshi Shiva | December 28, 2023 3:06 PM

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसमें रामलला को पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से सोने का धनुष और बाण अर्पित किया जा सकता है. इसको लेकर महावीर मंदिर न्यास सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा है कि इस पर 31 दिसंबर को फैसला लिया जाएगा. 31 दिसंबर को ट्रस्ट की बैठक होगी. वहीं, चर्चा हो रही है कि रामलला को सोने का धनुष व बाण संभवत: अर्पित किया जाएगा. इसके अलावा 10 करोड़ रुपए भी मंदिर के निर्माण के लिए देने की चर्चा हो रही है. लेकिन, 31 दिसंबर के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा. बताया जाता है कि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष की ओर से यह दान किया जा सकता है.

मंदिर निर्माण की तैयारी जारी

मालूम हो कि लंबे इंतजार के बाद देश में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले है. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. हर कोई भगवान को कुछ न कुछ अपनी ओर से अर्पित करना चाहता है. इसी क्रम में बिहार के पटना में स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से भगवान राम को दान देने की बात सामने आ रही है. रामलला को सोने का धनुष के साथ ही बाण और 10 करोड़ रुपए ट्रस्ट की ओर से अर्पित किया जा सकता है. हालांकि, इस पर अभी अंतिम फैसला आना बाकि है.

Also Read: बिहार में दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, कई ट्रेनों का स्टेशन पर अस्थायी ठहराव, देखें लिस्ट
मंदिर के निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर पूरे देश में ही उत्साह का माहौल है. मंदिर के निर्माण का कार्य लगातार जारी है. जानकारी के अनुसार इस मंदिर में पूरे देश की झलक देखने को मिलेगी. वहीं, मंदिर के बनने के कारण बिहार के लोग भी उत्साहित है. इसी कड़ी में बिहार की राजधानी में स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से दान देने की बात सामने आई है. मंदिर के बारे में बता दें कि दरवाजे से लेकर निर्माण का अन्य सामान में पूरे देश के लोगों ने योगदान दिया है. देश के अलग- अलग हिस्सों से कारीगर इस मंदिर को बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं.

Also Read: बिहार: पटना में हथियार के बल पर युवक का अपहरण, लड़की से था प्रेम- प्रसंग, जानिए पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version