VIDEO: श्रीराम-लक्ष्मण आए थे बिहार, मां सीता ने यहीं दी थी अग्निपरीक्षा! जानिए इन जगहाें की मान्यता..
VIDEO: अयोध्या राम मंदिर में रामलल्ला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिहार के लोग भी उमंग में हैं. बिहार से माता सीता और प्रभु राम का पौराणिक संबंध रहा है. आज भी वो तमाम जगह मौजूद हैं जो राम और सीता की उपस्थिति की कहानी अपने साथ संजोये हुए है.
अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर पूरा देश भक्ति के माहौल में डूबा हुआ है. बिहार का प्रभु राम और माता सीता से अनोखा नाता रहा है. यहां कई जगह ऐसे हैं जो राम और सीता की यादों को संजोये हुए हैं. गया में अपने पिता का पिंडदान करने खुद प्रभु राम आए थे..उनके साथ लक्ष्मण और माता सीता भी थीं. सीतामढ़ी की धरती से सीता को राजा जनक ने पाया था. वहीं मुंगेर में स्थित सीता कुंड के बारे में मान्यता है कि माता सीता ने यहीं अग्निपरीक्षा दी थी. जानिए और किन जगहों का है सीता और राम से नाता..इस वीडियो में सीताकुंड की भी कहानी जानिए.. विस्तार से हर जगह के बारे में जानने के लिए इस स्टोरी को भी आप पढ़ सकते हैं..
https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/lord-ram-and-sita-came-to-bihar-know-ayodhya-ram-mandir-special-story-skt