दरभंगा में अमृत भारत ट्रेन का आज होगा स्वागत, पीएम मोदी ने अयोध्या से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अमृत भारत ट्रेन आज अयोध्या से दरभंगा पहुंचने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस ट्रेन को रवाना कर दिया है. दरभंगा जंक्शन पर ट्रेन में सवार श्रद्धालु यात्रियों का अभिनंदन किया जाएगा. वहीं जंक्शन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 30, 2023 12:57 PM

मिथिला के पाहुन (दामाद) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से माता जानकी की धरती मिथिला के दरभंगा जंक्शन पर शनिवार की रात पहली बार विशेष तकनीकी से तैयार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचेगी. इस ट्रेन से आने वाले श्रद्धालु यात्रियों का यहां गर्मजोशी से स्वागत किया जायेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दरभंगा के लिए रवाना किया. रात करीब 10 बजे यह अमृत भारत ट्रेन दरभंगा पहुंचेगी. जहां इसका स्वागत किया जाएगा. जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शनिवार की शाम से ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो जायेगा.

पीएम मोदी ने अयोध्या धाम से ट्रेन को किया रवाना

अयोध्या से दरभंगा के लिए अमृत भारत ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मिथिला क्षेत्र में इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. राम मंदिर के निर्माण के बाद अब रामलला का प्राण प्रतिष्ठा जनवरी में होना है. वहीं मिथिला क्षेत्र माता जानकी का मायका है. मिथिला क्षेत्र के लोग इस ट्रेन में सफर करके सीधे अयोध्या नगरी पहुंच सकते हैं. वहीं दरभंगा जंक्शन पर शनिवार को अमृत भारत ट्रेन का स्वागत धूमधाम से किया जाएगा. इसे लेकर शुक्रवार को ही दरभंगा के भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने तैयारी का जायजा लिया.

दरभंगा में स्वागत की है पूरी तैयारी

दरभंगा के सांसद ने बताया कि 30 दिसंबर को रात करीब 10 बजे यह गाड़ी यहां पहुंचेगी. इस अवसर पर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शनिवार की शाम से ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो जायेगा. इसमें मैथिली मंच के स्थापित कलाकारों के साथ मिथिला के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. सांसद ने बताया कि पीएम मोदी के कार्यकाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित हुआ है. 22 जनवरी को इस भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम की दिव्य प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा गर्भ गृह में की जायेगी. इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने राम की धरती अयोध्या से जानकी की धरती मिथिला को जोड़ने के लिए उपहारस्वरूप मिथिलावासियों को अमृत भारत ट्रेन प्रदान की है. बता दें कि यह गाड़ी दरभंगा से वाया सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियांगज, अयोध्या जायेगी. वहां से यह आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी भी इसी मार्ग से होगी.

Also Read: गरीब रथ और बिहार संपर्क क्रांति को टक्कर दे सकती है अमृत भारत ट्रेन, जानिए कितनी देर में पहुंचाएगी दिल्ली
1 जनवरी से कर सकेंगे सफर

बता दें कि आगामी एक जनवरी से दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन होगा. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के आठ डब्बे और स्लीपर के 12 डब्बे शामिल होंगे. सप्ताह में 2 दिन यह ट्रेन दरभंगा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी. दरभंगा से यह ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को रवाना होगी. जबकि आनंद विहार टर्मिनल से हर मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन चलेगी. फिलहाल ट्रेन का एक रैक दिया गया है. इसलिए जनवरी 01 से सोमवार को दरभंगा से यह ट्रेन रवाना की जायेगी. जिससे नये साल में लोगों को ट्रेन की बेहतर सुविधा मिल पायेगी.


दरभंगा से दिन में 3 बजे रवाना होगी ट्रेन

15557 दरभंगा आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत ट्रेन दरभंगा स्टेशन से दिन के 3 बजे रवाना होगी. जो आनंद विहार टर्मिनल 12.35 दिन में पहुंचेगी, जबकि 155 58 संख्या के साथ आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन दिन के 3.10 में रवाना होगी और सभी स्टेशनों से गुजरते हुए दरभंगा 11.50 सुबह में पहुंचेगी. ट्रेन का ठराव दरभंगा के बाद कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकपुर,अयोध्या, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला अलीगढ़ दिया गया है.

ट्रेन की विशेषता जानिए..

इस ट्रेन में पुश-पुल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. पुश-पुल तकनीक वाली ट्रेन में दो इंजन होते हैं.आगे का इंजन ट्रेन को खींचने का काम करता है. पीछे का इंजन ट्रेन को धक्का देता है, जिससे कि इसकी गति बढ़ सके सामान्य ट्रेन को रोकने और चलाने के बाद गति पकड़ने में समय लगता है. इस तकनीक पर आधारित ट्रेन जल्द गति पकड़ने के साथ इसे कम समय में रुक जाती है. इसमें यात्रियों को झटके नहीं लगेंगे. यह ज्यादा सुरक्षित है. शौचालय में बदलाव किया गया है जिससे कि पानी की बर्बादी न हो. गैर वातानुकूलित ट्रेन के नीचे व ऊपर दोनों बर्थ पर कुशन लगाया गया.

Next Article

Exit mobile version