पोस्टमार्टम रिपोर्ट : Rehabilitation Center में आयुष की मौत की उल्टी दौरान खाद्य पदार्थ फंसने के कारण हुई
Rehabilitation Center आयुष का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि आनाज फंस जाने के कारण आयुष का दम घुटा और उसकी मौत हो गई. आयुष के शव का पोस्टमार्टम एम्स में किया गया था.
आयुष के शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण उल्टी के दौरान सांस की नली में खाद्य पदार्थ के फंसना बताया गया है. सूत्रों का कहना है कि आनाज फंस जाने के कारण आयुष का दम घुटा और उसकी मौत हो गई. आयुष के शव का पोस्टमार्टम एम्स में किया गया था. सूत्रों के अनुसार कांड के अनुसंधानकर्ता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर ली है. हालांकि, अनुसंधानकर्ता या थानाध्यक्ष कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि आप वरीय पदाधिकारी से इस मामले में बात करें. वहीं, इस संबंध में एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी हमलोगों को नहीं मिली है.
नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और स्टाफ पर दर्ज है प्राथमिकी
मालूम को कि फुलवारीशरीफ के मौर्य बिहार में चलने वाले नशा मुक्ति केंद्र में पूर्व उप समाहर्ता सूरज सिन्हा के पुत्र आयुष की अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद उससे एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी. परिजनों का आरोप था कि आयुष ने उन्हें यह जानकारी दी थी कि नशा मुक्ति केंद्र में उसके साथ मारपीट की जाती है और मृत शरीर पर जख्म का निशान भी मौजूद था. परिजन ने इस मामले में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक डॉ संतोष कुमार और अन्य स्टाफ पर फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज कराया था. सूत्रों के अनुसार जिस दिन आयुष की तबीयत अचानक बिगड़ी, उस दिन दोपहर तीन बजे उसे अचानक से उल्टी होने लगी थी. उल्टी के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वह काफी बेचैनी में था.