भागलपुर के इन 19 निजी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे आयुष्मान कार्डधारक, देखें लिस्ट
Bhagalpur news: भागलपुर जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा 19 निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्डधारक पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे.
भागलपुर: आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ जिले के काफी लोग उठा रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल कार्डधारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है.
जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा 19 निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्डधारक पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे. चार निजी अस्पताल कुछ दिन पहले ही इस योजना से जुड़े हैं.
इन अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज
नवगछिया के आई केयर अस्पताल, कटहलबाड़ी स्थित एसके मेमोरियल, मंगलम व आशीर्वाद अस्पताल भी आयुष्मान योजना से जुड़ गया है. अब यहां भी लोग आयुष्मान योजना के तहत इलाज करा सकते हैं. इसके अलावा हटिया रोड स्थित आश्रय नर्सिंग होम, नाथनगर के केबी लाल रोड स्थित ज्योति नर्सिंग होम, मुंदीचक के जीसी बनर्जी रोड स्थित खुशी डेंटल केयर एंड मैक्सिलोफेशियल सेंटर, नवयुग विद्यालय के पास स्थित ओम इएनटी हॉस्पिटल, छोटी खंजरपुर स्थित आरके मेटरनिटी एंड हेल्थ सेंटर, एमजी रोड स्थित रक्षिता नर्सिंग होम, मसाकचक स्थित सुशीला हॉस्पिटल, एमजी रोड स्थित विजन एंड सृजन और चाणक्य विहार कॉलोनी स्थित मंगलम मल्टीस्पेशिएलिटी अस्पताल पहले ही इस योजना से जुड़ गए हैं.
आयुष्मान कार्डधारकों को मिलेगी सुविधा
आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक सौरभ मुखर्जी ने बताया कि छह के बजाय जिले 19 निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारकों को अब इलाज की सुविधा मिलेगी. जिले के लगभग सभी प्रमुख निजी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पताल को भी इस योजना के तहत इलाज के लिए एक्टिव किया जा रहा है. छह सरकारी अस्पताल एक्टिव हो गए हैं, शेष को भी इस महीने के अंत तक एक्टिव किया जायेगा.
पांच लाख रुपये तक का मिलता है मुफ्त इलाज
आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि इस योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारक पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का लाभ किसी भी उम्र के लोग ले सकते हैं. इस योजना का लाभ अभी जिले के हजारों लोग ले रहे हैं. जिन लोगों के पास पीएम लेटर आया है, उनका बहुत ही आसानी से कार्ड बन जा रहा है. साथ ही जिन लोगों को पीएम लेटर नहीं भी आया है, और वे योजना के योग्य हैं तो उनका भी कार्ड बनने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए आपके पास 2014 के पहले का राशन कार्ड होना जरूरी है. साथ में अपना आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी सीएचसी (कॉमन सर्विस सेंटर) में जाएं. वहां पर अपना राशन कार्ड दिखाएं. अगर आप इस योजना के योग्य होंगे तो तत्काल आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा.