बिहार में प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज का सरगना नीतेश कुमार सिंह यूपी से गिरफ्तार

नीतेश कुमार सिंह उर्फ महाराज पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम पोस्ट व थाना तरियानी छपरा जनपद शिवहर बिहार का रहने वाला है. वर्ष 2019 मे स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति राजेश राय की हत्या के मुकदमे वांछित होकर फरार चल रहा था. माओवादियों के खिलाफ खड‍़ा किया था आजाद हिंद फौज संगठन.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2023 8:13 AM
an image

Lucknow: उत्तर बिहार के जनपद शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिलों में आतंक के पर्याय व प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंह फौज का स्वंयभू सरगना नीतेश सिंह उर्फ महाराज को यूपी से गिरफ्तारकर लिया गया. यूपी एसटीएफ ने बिहार पुलिस की सूचना के बाद यह कार्रवाई की है. नीतेश सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है.

बिहार पुलिस ने मांगी थी गिरफ्तारी के लिये मदद

यूपी एसटीएफ के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवहर बिहार ने अभियुक्त नीतेश सिंह उर्फ महाराज की गिरफ्तारी के लिये सहयोग मांगा था. नीतेश कुमार सिंह उर्फ महाराज पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम पोस्ट व थाना तरियानी छपरा जनपद शिवहर बिहार का रहने वाला है. सोमवार 16 जनवरी को यूपी एसटीएफ को जानकारी मिली कि नीतेश सिंह उर्फ महाराज लखनऊ गोमती नगर क्षेत्र के अवध बस स्टैंड के पास खड़ा है और किसी का इंतजारकर रहा है.

Also Read: Wrestler Sumit Kumar: पहलवान सुमित कुमार के घुटने का ऑपरेशन सफल, लखनऊ के एसजीपीजीआई में हुआ इलाज
माओवादियों के विरोध में बनाया था संगठन

यूपी एसटीएफ ने इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना तरियानी छपरा शिवहर बिहार के विवेचक के साथ नीतेश सिंह उर्फ महाराज को अवध बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में नीतेश सिंह ने बताया कि जब वह छोटा था तब स्थानीय स्तर पर माओवादियों का आतंक था. माओवादी अक्सर जघन्य हत्याएं किया करते थे. माओवादियों ने उसके साले, चाचा व चचेरे भाई सहित गांव में अन्य लोगों की हत्याएं की थी. जिनके विरुद्ध ही उसने स्थानीय स्तर पर आजाद हिंद फौज संगठन खड़ा किया था.

कई प्रमुख माओवादियों की हत्या की

नीतेश उर्फ महाराज ने बताया कि कमांडर के रूप में अपने स्थानीय सहयोगियों के साथ माओवादियों का सशस्त्र विरोध किया. प्रमुख माओवादियों कैलाश राम, रामचंद्र साहनी, शिवजी राम, सुनील गुप्ता आदि की हत्या की. मोतीहारी जनपद के पकड़ीदयाल में हुए सामूहिक हत्याकांड का भी वह आरोपी रहा है. उसके खिलाफ सीतामढ़ी, मोतीहारी, शिवहर और मुजफ्फरपुर जिलों में डेढ़ दर्जन से अधिक जघन्य आपराधिक अभियोग दर्ज हैं. वह कई बार अलग-अलग मुकदमों में जेल जा चुका है.

2019 से था फरार

नीतेश सिंह ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2019 मे स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति राजेश राय की हत्या के मुकदमे वांछित होकर फरार चल रहा था और छिप कर रह रहा था. नीतेश को पकड़ने वाली टीम में डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह, जेपी राय के नेतृत्व में एसआई उमाशंकर, शमशेर सिंह, श्रीराम सिंह, भूपेंद्र सिंह, अंकित सिंह, अंकित पांडेय व कमांडो राज कुमार यादव शामिल थे.

Exit mobile version