भागलपुर. भारत आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. देशभर में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत हो गई है. वहीं, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को प्रभात खबर के तरफ से भव्य तिरंगा यात्रा में निकाली गई. तिरंगा से पूरा शहर पट गया. इस तिरंगा यात्रा में प्रभात खबर के कर्मचारियों के साथ- साथ जिले के आमलोगों ने भी भाग लिया. इस दौरान सैकड़ों की भीड़ रही.
आज़ादी के 75वें वर्ष को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान ‘हर घर तिरंगा’ और ‘तिरंगा मेरा अभिमान’ भी महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस अवसर पर भागलपुर में भी ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गई. भागलपुर प्रभात खबर के तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बाइक रैली निकाली. इसमें प्रभात खबर के कर्मचारियों के साथ- साथ सैकड़ों लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे शहर धूमे. इस बीच सभी भारत माता की जय की नारा लगा रहे थे. राष्ट्र प्रेम के गाने भी बज रहे थे. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.
बता दें कि देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर समाज का हर वर्ग में इसमें भाग ले रहा है. वहीं आजादी के जश्न में आम नागरिकों का उत्साह देखने लायक है. जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस अभियान के तहत देशभर के सरकारी और गैर-सरकारी इमारतों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराए जाने की योजना है. लोगों ने अपने घरों पर तिरंग फहराया और हाथ में राष्ट्रीय ध्वज को लेकर बड़ी शान से से उसे फहराते हुए नजर आ रहे हैं.