आजादी का अमृत महोत्सव: डाकघर में मात्र 25 रुपये में मिल रहा तिरंगा, ऑन लाइन बुकिंग के लिए ऐसे करें आवेदन

पोस्टऑफिस से तिरंगा झंडा खरीदने के लिए लोग ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इ-पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी झंडा को किया जा सकता है. ऑनलाइन करने के बाद 24 घंटे के अंदर पोस्टऑफिस द्वारा घर पर झंडा भेजवा दिया जायेगा.

By Ashish Jha | August 10, 2023 6:04 PM

सीवान. आजादी के अमृत अमृत महोत्सव का समापन बिहार के अन्य जिलों की तरह ही सीवान में भी भव्य और शानदार तरीके से होगा. इस बार 15 अगस्त के पहले से ही हर घर के छत पर तिरंगा लहरेगा. इसके लिए डाक घर ने विशेष व्यवस्था की है. डाकघरों में तिरंगा केवल 15 अगस्त तक ही उपलब्ध रहेगा. हर घर तिरंगा अभियान के तहत पोस्ट ऑफिस से जिले वासियों को तिरंगा झंडा उपलब्ध होगा. एक तिरंगे झंडे की कीमत 25 रुपये रखी गयी है. जिसे लोग किसी भी डाकघर से खरीद सकते हैं. डाक विभाग की साइट पर जाकर ग्राहक ऑनलाइन भी तिरंगा खरीद सकेंगे.

प्रधान डाकघरों के अलावे उप डाकघरों सहित सभी शाखाओं में होगा उपलब्ध

तिरंगा झंडा जिले के प्रधान डाकघरों के अलावे उप डाकघरों सहित शाखाओं में भी उपलब्ध है. इसके लिए प्रधान डाक घर में दो काउंटर बनाये गये हैं. जिससे महज 25 रुपये में तिरंगा की बिक्री हो रही है. प्रधान डाकघर के डाक पाल संजय कुमार ने बताया कि सीवान डिविजन को 20 हजार तिरंगा झंडा विभाग द्वारा प्राप्त हुआ है. जिसमें दस हजार तिरंगा झंडा गोपालगंज को भेज दिया गया है. वहीं जिले के प्रधान डाक घर सहित उपडाक घरों में तिरंगा झंडा उपलब्ध करा दिया गया है. इसके बाद डिमांड के आधार पर सभी डाक घरों में और तिरंगा झंडा उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Also Read: बिहार: किसानों को खेती के लिए 16 घंटे मिलेगी बिजली, कृषि कार्य के लिए डीजल अनुदान, जानें इससे क्या होगा फायदा

ऑन लाइन ऑडर के 24 घंटे के अंदर घर पर भेजवा दिया जायेगा झंडा

उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टऑफिस से तिरंगा झंडा खरीदने के लिए लोग ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इ-पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी झंडा को किया जा सकता है. ऑनलाइन करने के बाद 24 घंटे के अंदर पोस्टऑफिस द्वारा घर पर झंडा भेजवा दिया जायेगा. वहीं दूरी के अनुसार इसमें कुछ ज्यादा समय भी लग सकता है. डाकपाल ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लोगों को झंडा उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य जिलेवासियों को आजादी के महत्व को बताना है.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

इपोस्ट ऑफिस की वेबसाइट epostoffice.gov.in पर जाएं फिर आप ओपन प्रोडक्ट्स पर जा सकते हैं, जब आप प्रोडक्ट्स पर क्लिक करते हैं, तो आपको सबसे पहले भारत का राष्ट्रीय ध्वज दिखायी देगा. इसके बाद आप कार्ट में इसे ऐड कर पायेंगे. ध्वज खरीदने से पहले आपको अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा या फिर आप गेस्ट के तौर पर भी लॉगइन कर सकते हैं. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा. ओटीपी सबमिट करें और फिर आपको एक नई विंडो पर ले जाया जायेगा. यहां आपको अपना नाम, पता और इमेल आइडी दर्ज करनी होगी. एड्रेस डालने के बाद आपको पेमेंट करनी होगी. इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को आपके घर 15 अगस्त से पहले पहुंचा दिया जायेगा.

Also Read: नीतीश कुमार ने इशारों में किया भाजपा पर तंज, बोले- कुछ लोगों को परेशान कर रही है हमारी एकजुटता

पिछले साल भी लोगों ने की थी खरीद

जिले में पिछले साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार की ओर से जारी हर घर तिरंगा लहराए जाने के अभियान के तहत लोगों ने बाजारों सहित डाकघरों से भी लोगों ने बड़े पैमाने पर तिरंगे की खरीद की थी. जिसको लेकर इस बार भी लोगों ने बड़े पैमाने पर तिरंगे की खरीद की उम्मीद बनाये रखी है. इसके लिए अभी से ही लोगों ने डाकघरों से तिरंगे की खरीद की तैयारी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version