profilePicture

BEU: बीटेक की प्रायोगिक परीक्षा की डेट जारी, 75 प्रतिशत से कम है हाजिरी तो नहीं भर पाएंगे परीक्षा फॉर्म

अब प्रायोगिक परीक्षा व सेशनल के मार्क्स की हार्ड कॉपी 72 घंटे के अंदर यूनिवर्सिटी को भेजनी होगी. बीटेक के सातवें सेमेस्टर की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा अगले महीने होनी है. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी (बीइयू) ने परीक्षा शेड्यूल जारी करते हुए सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2023 12:45 AM
an image

मुजफ्फरपुर: एमआइटी सहित राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को अब प्रायोगिक परीक्षा व सेशनल के मार्क्स की हार्ड कॉपी 72 घंटे के अंदर यूनिवर्सिटी को भेजनी होगी. बीटेक के सातवें सेमेस्टर की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा अगले महीने होनी है. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी (बीइयू) ने परीक्षा शेड्यूल जारी करते हुए सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा है. बीइयू के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि सेशनल या प्रायोगिक परीक्षा के तुरंत बाद उसके मार्क्स पोर्टल पर अपलोड करना है. साथ ही परीक्षा खत्म होने के 72 घंटे के अंदर हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराना है. बीटेक की प्रायोगिक परीक्षा 19 से 24 मई तक होनी है. वहीं आठ से 17 मई तक लिखित परीक्षा होगी. इसको लेकर यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों को तैयारी पूरी कर लेने को कहा है. साथ ही सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था के लिए सभी जिलों के डीएम व एसपी को भी पत्र भेजा गया है.

आज तक भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म

बीटेक के सातवें सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म भरा जा रहा है. बीइयू ने 30 मई तक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए समय दिया है. वहीं, सभी कॉलेजों को कहा गया है कि दो मई तक परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी को उपलब्ध करा दें. एससी-एसटी छात्रों के परीक्षा फॉर्म के साथ जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी संलग्न करने को भी कहा गया है.

Also Read: दरभंगा के होटल में मिलने गए मामी-भांजा की रहस्यमयी तरीके से मौत, आखिर क्या हुआ था कमरा नंबर 114 में
परीक्षा से रोके जाने पर छात्र परेशान

एमआइटी में 75 प्रतिशत से कम हाजिरी के कारण परीक्षा से रोके जाने के बाद छात्र परेशान हैं. निदेशालय के आदेश पर सात ब्रांच के डेढ़ दर्जन से अधिक छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया गया है. रविवार तक आखिरी मौका है. इस बीच संबंधित छात्र किसी तरह जुगाड़ लगाकर परीक्षा में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि कॉलेज की ओर से मुख्यालय से आदेश होने की बात कहकर इंकार कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version