12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIT अगरतला से किया बीटेक, पैकेज सही नहीं मिला तो शुरू कर दी शराब तस्करी, जानें इंजीनियर तस्कर की कहानी

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट से गिरफ्तार तीनों तस्करों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस ने जब तीनों से पूछताछ की तो पता चला कि गिरफ्तार अमित सिविल इंजीनियरिंग का जॉब छोड़ कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में शराब तस्करी शुरू कर दी.

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट से गिरफ्तार तीनों तस्करों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस ने जब तीनों से पूछताछ की तो पता चला कि गिरफ्तार अमित सिविल इंजीनियरिंग का जॉब छोड़ कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में शराब तस्करी शुरू कर दी. एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अगरतला एनआइटी से अमित सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. अमित और चंदन बचपन का दाेस्त है. दाेनाें ने अलग-अलग निजी कंपनी में जाॅब किया पर बेहतर पैकेज नहीं मिलने के बाद एक साल से दाेनाें ने शराब की तस्करी शुरू कर दी. इस धंधे में साथ में पकड़ा गया चंदन बीबीए की पढ़ाई कर चुका है. जबकि, गिरफ्तार इनका तीसरा साथी भी ग्रेजुएट है. शराब के धंधे में इन्हें मुनाफा दिखा और उसके बाद से काम करने लगे. पूछताछ में पता चला कि पिछले एक साल से शराब की तस्करी ये लोग मिल कर कर रहे थे.

शराब लाने के लिए लग्जरी गाड़ियों का करता था इस्तेमाल

पुलिस ने शनिवार की देर रात को 25 कार्टन में रखी 272 लीटर विदेशी शराब की खेप जब्त की थी. यूपी के बलिया से शराब की खेप लाने के लिए दो लग्जरी फोर व्हीलर कारों का इस्तेमाल करते थे. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही राजधानी में होम डिलीवरी करने के लिए जिस बाइक का इस्तेमाल होता था, उसे भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में बुद्धा कॉलोनी का रहने वाला अमित, बक्सर का रहने वाला चंदन और बेगूसराय का रहने वाला पुष्कर शामिल है. काेतवाली थानेदार ने बताया कि यह गिराेह हर माह 30 लाख का शराब लाकर सप्लाइ करता था.

राकेश तिवारी उर्फ बाबा के नाम पर था फ्लैट

पटना में लोकल स्तर पर 10-15 लोगों को अपने नेटवर्क से इन लोगों ने जोड़ रखा था. हर एक शख्स की पहचान हो गयी है. सभी का नाम सामने आ गया है. जांच में पता चला कि फ्लैट राकेश तिवारी उर्फ बाबा के नाम पर बुक है, जो मुख्य सरगना है. इसी ने अपना नाम पर अपार्टमेंट का फ्लैट किराए पर लिया था. वो भी बिजनेस करने के नाम पर. तीनाें ने शराब के अवैध कमाई से कार व बुलेट के साथ ही लाखाे की संपत्ति अर्जित की है. अमित हाल ही में दुबई से घूमकर आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें