Bihar News: पटना में बीए के छात्र करते थे लूटपाट, चोरी की बाइक और किमती मोबाइल के साथ छह गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपितों के पास से लूटी गयी बाइक, चार मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. पकड़े गये आरोपितों में पांच बीए के स्टूडेंट भी शामिल हैं.
पटना के नौबतपुर-बिक्रम सोन नहर रोड पर निसरपुरा सूर्य मंदिर के पास पिछले वर्ष 16 अगस्त को हुई बाइक लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर वारदात में शामिल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से लूटी गयी बाइक, चार मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. पकड़े गये आरोपितों में पांच बीए के स्टूडेंट भी शामिल हैं. इन सभी आरोपित राहगीरों से हथियार के भय दिखाकर रात में लूटपाट करते थे.
कौन-कौन हैं आरोपी…
गिरफ्तार आरोपित की पहचान पिपरा थाना के सैदपुर लोदीपुर निवासी लीला राम का बेटा जितेंद्र कुमार, बसियांवा निवासी विष्णु यादव का बेटा उदय कुमार, दरियापुर निवासी उमेश यादव का बेटा जितेंद्र कुमार, मसौढ़ी निवासी स्व संजय यादव का बेटा चंदन कुमार, भगवानगंज थाना के दौलतपुर निवासी गणेश प्रसाद का बेटा रितिक कुमार और महेंद्र प्रसाद का बेटा गुड्डू कुमार है. यह जानकारी रविवार को सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
नकद के साथ बाइक भी लूट ली थी
उन्होंने आगे कहा कि 16 अगस्त को नौबतपुर के गौरैला निवासी रंजन कुमार पटना से घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही इन लोगों ने हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक, मोबाइल, सोने का लॉकेट और 800 रुपये लूट लिया था. पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read: Patna News: नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार ने महिला को कुचला, भागने के दौरान कार और बाइक में मारी ठोकर
पूछताछ में आरोपितों ने कहा कि वह लूटी गयी बाइक को 14 हजार रुपये में बेच देते थे. घर की तलाशी लेने के बाद छत पर बनी टंकी में छुपा कर रखे गये बाइक के पार्ट्स बरामद हुए हैं. छापेमारी में थानेदार सम्राट दीपक, एसआई रंजीत कुमार, राहुल कुमार नवनीत और जमादार विजय प्रसाद शामिल थे.