Bageshwar Darbar In Muzaffarpur: बिहार में बागेश्वर बाबा का दरबार पहली बार पटना के नौबतपुर में लगा. इस दरबार में लाखों की तादाद में भक्त उमड़े. अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुजफ्फरपुर जिले में दरबार लगाने की तैयारी की जा रही है. दरबार लगाने के लिए मंगलवार को बागेश्वर धाम की टीम ने शहर के दो जगहों पताही हवाई अड्डा और दरभंगा रोड स्थित गरहां पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया.
बागेश्वर धाम के प्रमुख सलाहकार नितेंद्र चौबे और उनकी टीम ने पूरे क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के बाद जल्द ही कथा की तिथि सुनिश्चित की जायेगी. सबसे पहले निरीक्षण टीम गरहां पहुंची, जहां मैदान के चारो ओर घूम कर मैदान में कितने भक्त बैठ सकते हैं, इसका आकलन किया. इसके बाद टीम ने पताही पहुंच कर हवाईअड्डा के फील्ड का जायजा लिया. टीम ने जगह की सराहना करते हुए कहा कि यहां लोग सीधे मेन रोड से कथास्थल पर पहुंचेंगे. मेन रोड से सटे होने के कारण आने-जाने की भी व्यवस्था भी ठीक है.
प्रमुख सलाहकार ने बताया कि अभी स्थल का निरीक्षण चल रहा है. हनुमान जी की इच्छा हुई तो जल्द ही कथा की तिथि की घोषणा की जायेगी. मौके पर बागेश्वर भक्त मंडली प्रचारक बिहार के संयोजक उदय प्रताप शंकर, अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला, समेत कई गणमान्य शामिल थे.
Also Read: बिहार: ‘इससे शादी नहीं करूंगी..’ हाथ जोड़ते रहे लड़के के पिता, दुल्हन जयमाला स्टेज पर मुकरी, बतायी ये वजह…
मुजफ्फरपुर में बाबा बालाजी महाराज बागेश्वर धाम सरकार के दरबार और कथा के लिए स्थल देखने आये स्वामी धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के मैनेजिंग डायरेक्टर नितेंद्र चौबे नितिन, गंगापूरे त्रिदंडी स्वामी, सुदर्शना आचार्य, गोविंदा आचार्य व उनकी टीम का भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता आदित्य के नेतृत्व में सकरी चौक के पास माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. उन्हें बाबा गरीबनाथ का मोमेंटो व शाही लीची भेंट की गयी.
Published By: Thakur Shaktilochan