Loading election data...

बाबा बागेश्वर ने पटना में एक पत्रकार को दिया चैलेंज, दरबार में हुआ फिर कुछ ऐसा कि बजने लगी तालियां..

पटना के नौबतपुर में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक महिला पत्रकार को चैलेंज दिया और कहा कि कोई दो लोगों को लेकर आप आएं. मैं जो पर्चा लिखूंगा वो उनका ही होगा और आप जिसे बुलाएंगे वो वहीं दो लोग होंगे जिनका हम पर्चा लिखेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2023 2:36 PM

Bageshwar Darbar Patna: पटना के नौबतपुर स्थित तरेल पाली मठ में बाबा बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगा है. मंगलवार को हनुमंत कथा के तीसरे दिन दिव्य दरबार जब लगा तो भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. यहां भक्त इस तरह बड़ी तादाद में उमड़ रहे हैं कि दरबार को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ गया था. मंगलवार को दिव्य दरबार में बाबा ने भक्तों की अर्जी सुनी. भक्तों का पर्चा खोलकर उनकी समस्याएं बताई और समाधान का रास्ता भी सुझाया. इस दौरान एक महिला पत्रकार पर बाबा की नजर गयी तो उसके मन के सवालों को भी बता गए. यही नहीं, जानिए आगे पंडित शास्त्री ने उससे क्या करवाया…

जब पत्रकार को दे दिए चैलेंज..

मंगलवार को जब बागेश्वर दरबार लगा तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगों की अर्जी सुनने लगे. अचानक उनकी नजर एक महिला पत्रकार पर पड़ी. उन्होंने बीच सभा में महिला पत्रकार को कहा कि मैंने आपके दिमाग को पढ़ लिया है. आपके दिमाग में अभी क्या चल रहा है वो मुझे पता है. बागेश्वर सरकार बोले कि मैं अपने आदमियों को सेट करके नहीं रखता हूं. आपके मन में यही सवाल चल रहा है न? वहीं बागेश्वर बाबा ने एक प्रमाण भी सबके बीच दे दिया.

Also Read: PHOTOS: पटना की सड़कों से बागेश्वर दरबार तक धीरेंद्र शास्त्री का देखें अंदाज, खचाखच भीड़ की तस्वीरें..
जब बाबा बागेश्वर ने पर्चा खोला तो क्या हुआ..

बागेश्वर बाबा ने पत्रकार से कहा कि एक काम करो. इस सभा में जिसे चाहे दो लोगों को बुलाकर लाओ. तबतक मैं उनके सवाल लिखता हूं. भरी सभा से पत्रकार ने दो लोगों को सामने लाया. दरबार में ये देखकर सब आश्चर्यचकित रह गए कि बाबा बागेश्वर ने जिस दो लोगों के सवाल और समस्याओं को सार्वजनिक रूप से सुनाया वो उन्हीं दो लोगों की समस्याएं थी.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले..

इससे पहले बाबा बागेश्वर ने कहा कि ये तय है कि जो पर्चा मैं लिखूंगा वो उनका ही होगा. कैसे होगा ये भगवान जाने. बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पत्रकार से पूछकर उसके ही मन के हिसाब से पर्चा खोला था.

https://youtu.be/P5qQgPIdlTU

Next Article

Exit mobile version