Loading election data...

PHOTOS: बाबा बागेश्वर का गया में हुआ भव्य स्वागत, तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, नहीं सुनाएंगे कथा

बिहार के गया पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री का गया एयरपोर्ट पर उनके भक्तों ने स्वगत किया. यहां से वो होटल के लिए रवाना हो गए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री गया में तीन दिनों का प्रवास करेंगे. इस दौरान विष्णुपद, मंगलागौरी मंदिर महाबोधि मंदिर दर्शन करेंगे.

By Anand Shekhar | October 2, 2023 8:35 PM
undefined
Photos: बाबा बागेश्वर का गया में हुआ भव्य स्वागत, तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, नहीं सुनाएंगे कथा 10

बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार की शाम पांच बजे बोधगया पहुंचे. वाराणसी से स्पेशल एयरक्राफ्ट से पांच लोगों के साथ शाम साढ़े चार बजे गया एयरपोर्ट पहुंचे.

Photos: बाबा बागेश्वर का गया में हुआ भव्य स्वागत, तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, नहीं सुनाएंगे कथा 11

एयरपोर्ट पहुंचने पर सांसद मनोज तिवारी, गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा व अन्य ने बागेश्वर धाम का स्वागत किया. यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच बोधगया स्थित संबोधि रिट्रीट पहुंचे.

Photos: बाबा बागेश्वर का गया में हुआ भव्य स्वागत, तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, नहीं सुनाएंगे कथा 12

इससे पहले रविवार को बाबा बागेश्वर धाम सरकार के 500 से अधिक अनुयायी गयाजी तीर्थ पहुंच चुके हैं. सभी देवघाट के पास स्थित ओड़िशा भवन में ठहरे हुए हैं.

Photos: बाबा बागेश्वर का गया में हुआ भव्य स्वागत, तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, नहीं सुनाएंगे कथा 13

बाबा के अधिकतर अनुयायियों ने रविवार को फल्गु, विष्णुपद व देवघाट वेदी स्थलों पर अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर कुल पंडा ओड़िशा भवन के गजाधर लाल कटरियार के निर्देशन में पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड किया.

Photos: बाबा बागेश्वर का गया में हुआ भव्य स्वागत, तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, नहीं सुनाएंगे कथा 14

वहीं बाबा बागेश्वर धाम सरकार के करीब सौ भक्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री के निर्देशन में पिंडदान का कर्मकांड संपन्न करेंगे.

Photos: बाबा बागेश्वर का गया में हुआ भव्य स्वागत, तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, नहीं सुनाएंगे कथा 15

बागेश्वर धाम सरकार के निजी सचिव उपेंद्र सिंह ने बताया कि देश के विभिन्न कोनों से सरकार के भक्त पिंडदान के लिए आये हैं.

Photos: बाबा बागेश्वर का गया में हुआ भव्य स्वागत, तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, नहीं सुनाएंगे कथा 16

बोधगया के एक होटल में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आवासन स्थल होगा. गयाजी में वे चार अक्तूबर तक रहेंगे. उन्होंने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री जी फल्गु में तर्पण, विष्णुपद व मां मंगला गौरी मंदिर में पूजन व दर्शन करेंगे.

Photos: बाबा बागेश्वर का गया में हुआ भव्य स्वागत, तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, नहीं सुनाएंगे कथा 17

यहां से पंडित धीरेंद्र शहस्तरी पिंडदान व अन्य पूजा-अर्चना करने के बाद बुधवार को गया एयरपोर्ट के रास्ते प्रस्थान कर जायेंगे.

Photos: बाबा बागेश्वर का गया में हुआ भव्य स्वागत, तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, नहीं सुनाएंगे कथा 18
Also Read: PHOTOS: तेजस्वी यादव ने पटना में पुल के नीचे बने बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- खेल पर फोकस करें बच्चे
Exit mobile version