बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (baba bageshwar dhirendra shastri) आज बिहार आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुबह 8 बजे के करीब धीरेंद्र शास्त्री पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद वो गांधी मैदान स्थित एक होटल जाएंगे जहां उनके ठहरने का प्रबंध किया गया है. बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर सियासत गरमायी हुई है. सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा जारी अलर्ट के बीच पटना में चप्पे-चप्पे पर आज पुलिसकर्मी तैनात दिखेंगे.
पार्किंग की व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के तीन पदाधिकारी, 15 जवान व एक रेगुलेशन टीम को लगाया गया है. ये वाहनों को पार्किंग में लगाने में आयोजकों के साथ रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पहुंचने के दौरान सड़कों पर भी ट्रैफिक पुलिस व पटना जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
अनुमान के तहत सड़क से लेकर कार्यक्रम स्थल तक करीब 70 से अधिक मजिस्ट्रेट व 524 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि पार्किंग व यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी व जवानों की तैनाती कर दी गयी है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.
Also Read: पटना के इस होटल में ठहरेंगे धीरेंद्र शास्त्री, आज बिहार आ रहे बागेश्वर बाबा का जानें पूरा कार्यक्रम…
बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर हैंगर मध्य पश्चिमी, होल्डिंग एरिया का पूर्वी, मध्य, पश्चिमी भाग, मुख्य सडक से द्वार संख्या एक पश्चिमी गेट, द्वार दो मध्य गेट, द्वार संख्या तीन, चार, मठ, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आवासन स्थल पनाश होटल, हवाईअड्डा, एम्स गोलंबर, चिरौरा चौक, तरेत मोड़, पाली मोड़ आदि में मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. कार्यक्रम स्थल पर सैंकड़ों जवानों की तैनाती रहेगी.
Published By: Thakur Shaktilochan