पटना से खजुराहो के लिए रवाना हुए बाबा बागेश्वर, बोले धीरेंद्र शास्त्री- बहुत मिला प्यार, आता रहूंगा बिहार
बागेश्वर वाले बाबा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना से खजुराहो के लिए रवाना हो गये. अपने पांच दिवसीय बिहार प्रवास को उन्होंने सफल और एतिहासिक बताया. नौबतपुर के तरेत मठ में अपने कथा वाचन का समापन करते हुए उन्होंने भक्तों को विश्वास दिलाया कि उनका बिहार आना जाना अब बना रहेगा.
पटना. सितारों को आंखों में महफूज रखना, क्योंकि बहुत देर तक रात ही रात होगी, मुसाफिर हो तुम भी मुसाफिर हैं हम भी, बाला जी ने चाहा तो किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी. बागेश्वर वाले बाबा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना से खजुराहो के लिए रवाना हो गये. अपने पांच दिवसीय बिहार प्रवास को उन्होंने सफल और एतिहासिक बताया. नौबतपुर के तरेत मठ में अपने कथा वाचन का समापन करते हुए उन्होंने भक्तों को विश्वास दिलाया कि उनका बिहार आना जाना अब बना रहेगा. उन्होंने मंच से अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि वो एक बार फिर पटना के नौबतपुर आएंगे. उन्होंने श्रद्धालुओं को इसकी तैयारी करने को कहा. उन्होंने कहा कि नौबतपुर के पागलों करो तैयारी, फिर से आएंगे मुगदरधारी.
एक पर एक भजन सुनाये
इससे पूर्व आज हनुमंत कथा के अंतिम दिन बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को एक पर एक भजन सुनाये. बाबा ने इस दौरान श्रद्धालुओं को सुनाया जीएम होईए ओइके ऊपर डीएम होईए..ए ललना हिंद के सिपाही सीएम होईए..ओहसे ऊपर पीएम होईए हो. एक लाख से अधिक लोगों के समक्ष हनुमंत कथा का आज समापन हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं से विदा लेते हुए बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने एक शायरी सुनाते हुए कहा कि सितारों को आंखों में महफूज रखना, क्योंकि बहुत देर तक रात ही रात होगी, मुसाफिर हो तुम भी मुसाफिर हैं हम भी, बाला जी ने चाहा तो किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी.
तरेत मठ में फिर राम कथा सुनाएंगे
हनुमंत कथा के समापन के मौके पर बाबा बागेश्वर ने श्रद्धालुओं से कहा कि हंसा करो हंसाया करो. बागेश्वर धाम अपने बाप का घर है आया जाया करो. उन्होंने कहा कि यहां बहुत प्यार मिला है. जब तक जान रहेगी, यहां आता रहूंगा. बिहार को अब भूलना संभव नहीं है. महाराज जी आज्ञा लगेगी तब फिर नौबतपुर के तरेत मठ में फिर राम कथा सुनाएंगे. वही उन्होंने कहा कि कोई भी हमारा विरोध करे तो कोई प्रतिक्रिया नहीं देना किसी तरह का जवाब नहीं देना. उन्होंने इस दौरान पटना पुलिस की तारीफ की कहा कि यहां की पुलिस धन्य है, पूरी मेहनत लगाकर इस आयोजन को सफल बनाया है. भले पुलिस बलों की संख्या कम थी.