12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ के दर्शन में नहीं होगी परेशानी, मेला की जानकारी देंगे गाइड, जानें पूरी व्यवस्था

श्रावणी मेला 2023: बाबा गरीबनाथ श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालु को परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी की गयी है. मेले में गाइड की भी व्यवस्था है.

श्रावणी मेला 2023: देवघर की तरह अब बाबा गरीबनाथ श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालु व कांवरियाें को रूट से लेकर अन्य तमाम जानकारी गाइड देंगे. पर्यटन विभाग से प्रशिक्षित 6 गाइड की तैनाती मेला के दौरान की गयी है. वही टेंट सिटी में एक अस्थायी पर्यटक केंद्र खुलेगा, जिसमें तीन पाली में इन छह गाइड की ड्यूटी लगायी जाएगी. सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे, 2 से 10 बजे और 10 से सुबह 6 बजे तक यह अपने केंद्र में मौजूद रहेंगे. पर्यटन विभाग की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. जिसमें बताया है कि गाइड के पास विजिटर पंजी होगा. जिसमें आगंतुक से मेला की व्यवस्था आदि को लेकर फीडबैक लेंगे. इसके साथ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में प्रतिदिन रिपोर्ट प्रशासन को देंगे.जिला प्रशासन के माध्यम से इसे निदेशालय भेजा जाएगा.

14 वॉच टावर से मेला की होगी निगरानी

श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी अब अंतिम चरण में है.मेला में सुरक्षा चाक चौबंद रखने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. 14 वॉच टावर से मेला की निगरानी होगी. कावरियां पहलेजा घाट से हाजीपुर के रास्ते जल लेकर गरीब नाथ मंदिर आएंगे, जहां कावरियां रामदयालु रेलवे गुमटी पार कर अघोरिया बाजार चौराहा, हरिसभा चौक, देवी मंदिर रोड, पानी टंकी चैक, जिला स्कूल मैदान में बने जिग-जैग होते हुए हाथी चौक, अमर सिनेमा चौक, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक, साहू पोखर होते हुए बजरंगबली चौक से माखन साह चौक के रास्ते बाबा गरीबनाथ मंदिर जाने का कावरियां पथ निर्धारित की गई .

Also Read: बिहार: चाचा भतीजा आमने-सामने, पारस व चिराग दोनों का दावा, मैं ही हाजीपुर से लड़ूंगा लोस चुनाव
यहां होगा वॉच टावर

बाबा गरीब नाथ मंदिर के सामने, छाता बाजार चौक, छोटी कल्याणी चौक, प्रभात सिनेमा चौक, हरिसभा चौक, माखन लाल चौक , पुरानी बाजार चौक, अघोरिया बाजार चौक, जिला स्कूल के पास, पानी टंकी चौक, हाथी चौक, बंजरग बली चौक, रामदयालु नगर क्रांसिंग के पास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें