Video: बिहार के राजा यादव के फैन हुए बाबा रामदेव, देश के युवाओं से की ये खास अपील
Video: बिहार के राजा यादव ‘टार्जन बॉय’ के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. वीडियो में देखिए बाबा रामदेव ने राजा यादव को उदाहरण के तौर पर सामने रखते हुए देश के युवाओं को फिट रहने की सलाह दी है.
Video: बिहार के राजा यादव ‘टार्जन बॉय’ के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. अपनी फिटनेस और तेज दौड़ने की क्षमता के लिए सोशल मीडिया पर वायरल रहे राजा यादव एक बार फिर सुर्खियों आ गए हैं. दरअसल, योग गुरु बाबा रामदेव के साथ दौड़ते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाबा रामदेव राजा यादव को उदाहरण के तौर पर सामने रखते हुए देश के युवाओं को फिट रहने की सलाह दी है.
बाबा रामदेव ने कहा कि हमारे साथ युवाओं के एक सुपरस्टार राजा यादव हैं. इनको यूथ ‘बिहारी टार्जन’ कहते हैं. ये हर दिन 40-42 किमी प्रति घंटे की स्पीड से 20 से 25 KM तक दौड़ते हैं. इस एनर्जी के लिए हर दिन प्रैक्टिस करनी पड़ती है. पहले इन्होंने पहलवानी सीखी. फिर दौड़ लगाना शुरू कर दिया. अब ये करोड़ों लोगों के इंस्पिरेशन हो गए हैं.’
Also Watch: बाबा रामदेव ने बिहार के ‘टार्जन बॉय’ संग लगाई दौड़, देखें रेस में कौन निकला आगे