19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Result 2024: मां प्रोफेसर, पिता शिक्षक, अब बेटी पहले ही अटेंप्ट में बनीं जज, टॉप टेन में बनाई जगह

BPSC Result 2024: आरा शहर के ब्लॉक रोड की रहने वाली बबली राज ने पहले ही अटेंप्ट में 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.

BPSC Result 2024: 28 नवंबर 2024 को जारी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में इस बार लड़कियों का दबदबा रहा. टॉप टेन में 9 लड़कियों ने जगह बनाई. इन्हीं टॉप 10 लड़कियों में से एक हैं आरा की रहने वाली बबली राज. जिन्होंने बीपीएसी द्वारा आयोजित परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की है. इससे भी बड़ी बात ये है कि उन्होंने ये सफलता अपने ही पहले ही अटेंप्ट में हासिल की है. उनकी इस सफलता से न सिर्फ परिवार बल्कि जिले के लोग भी खुश है. 

मां प्रोफेसर, पिता शिक्षक, अब बबली बनीं जज

आरा शहर के ब्लॉक रोड की रहने वाली बबली राज के पिता धर्मेंद्र कुमार यादव पेशे से शिक्षक हैं  और फिलहाल इंदिरा आवास कहथु विद्यालय में सेवारत हैं. वहीं, उनकी मां डॉ नीलम सिंह एसबी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, अब बबली ने जज बनकर परिवार और समाज के लिए एक नया मानक स्थापति किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान पिता ने बताया कि बेटी की तैयारी में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए उसे पटना शिफ्ट कर दिया. वहीं, बबली ने भी मां-पिता के भरोसे को कायम रखा और अपनी पहली ही परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: भाई देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद, बहन बनीं जज 

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय 

बेटी की सफलता पर अपनी खुशी जाहीर करते हुए मां डॉ नीलम सिंह ने बताया कि बबली ने डीएवी आरा से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करने के बाद चाणक्य नेशनल लॉ विवि से एलएलबी और पटना विवि से एलएलएम की पढ़ाई की. वहीं, बेटी ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के इंटरव्यू में 153 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. टॉप 10 में 9 और टॉप 20 में 16 महिलाएं टॉपर हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar: उपचुनाव में हारा बेटा तो भड़के लालू के साथी, बोले- मैं हारा तो छोड़ दूंगा सांसदी  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें