बिहार में बच्चा चोरी के अफवाह में निर्दोषों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं जब कहीं न कहीं किसी को बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा जाता है. ऐसी ही एक घटना कटिहार जिले की है जहां बच्चा चोर समझकर एक विक्षिप्त को पीटा गया.
बारसोई नगर पंचायत बारसोई स्थित मौलानापुर के समीप एक कथित बच्चा चोर को लोगों ने गुरुवार को जमकर पिटाई कर दी. पर गस्ती लगाती पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के चंगुल से उसे छुड़ाया और उसे पकड़कर बारसोई थाना ले गयी. थाना में पूछताछ करने पर पता चला कि कथित बच्चा चोर बेगूसराय का रहने वाला मोहन कुमार है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह रास्ता भटक कर बारसोई के जहरपुर गांव में पहुंच गया था.
लोगों ने विक्षिप्त को बारसोई रेलवे स्टेशन का रास्ता बता दिया. पर बारसोई स्टेशन जाने के क्रम में कुछ लोगों ने उसे विक्षिप्त समझ कर उसको परेशान करने लगे. जिसके बाद उस युवक ने एक बच्चे को उठाकर पटक दिया और फिर रेलवे स्टेशन की ओर जाने लगा. इतने में वह बच्चा अपने घर जाकर यह बात घर वालों को बताया. जिसके बाद घर वाले और गांव वाले मिलकर उसे खदेड़ कर मौलानापुर के पास पकड़ा और पीटने लगे. इधर सभी लोग उसे बच्चा चोर समझ कर पिटाई करने लगे.
Also Read: Bihar Crime: कटिहार में भीषण डकैती की थी तैयारी, पूर्णिया में योजना बनाते 5 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
बच्चा चोर कहकर लोग मोहन कुमार को पीट रहे थे उसी समय पेट्रोलिंग कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और उसे पकड़ कर थाना लाया गया. बारसोई थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है तथा इसके बारे में इसके पैतृक गांव के थाने से भी सूचना प्राप्त की जा रही है कि यह सही मायने में विक्षिप्त है अथवा नहीं. उन्होंने कहा कि तहकीकात पूरी होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा.
Published By: Thakur Shaktilochan