Bihar News: बच्चा चोर समझ लोगों ने जिसे पीटा वो निकला इंजीनियर, दुबई में करता था नौकरी

सारण जिले के दिघवारा में कुछ स्थानीय लोगों ने एक युवक पर बच्चा चोर होने का आरोप लगाकर उसे पुलिस को सौंपा दिया था. इसके बाद जब पुलिस ने उसका पता लगाया तो वह ओड़िशा का रहने वाला निकला. पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर दुबई में भी काम कर चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 7:14 PM

Bacha Chor : सारण जिला के दिघवारा में लोगों ने जिस युवक को बच्चा चोर समझ कर पुलिस को सौंप दिया था. वह युवक कोई बच्चा चोर नहीं बल्कि एक इंजीनियर निकला और ओड़िशा के एक प्रतिष्ठित परिवार का सदस्य है. युवक दुबई में चार वर्षों तक नौकरी भी कर चुका है. बीते दिन अफवाह के चक्कर में पड़कर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी मगर सच्चाई कुछ और ही निकली.

बच्चा चोर समझ लोगों ने किया पुलिस के हवाले 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिघवारा के कुछ स्थानीय लोगों ने एक युवक पर बच्चा चोर होने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी और फिर पुलिस को सौंपा दिया था. इसके बाद जब पुलिस ने उसका पता लगाया तो वह ओड़िशा के जगत सिंहपुर जिले के तिरतल थाना क्षेत्र के लथांग गांव के स्व. आदित्य नारायण त्रिपाठी का पुत्र सत्य देव त्रिपाठी निकला. इसके बाद में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने उक्त युवक के परिजनों को उसके दिघवारा में होने की सूचना दी. गुरुवार को ओड़िशा से उसके परिजन सारण पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर घर लौट गये.

दुबई में करता था काम 

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस युवक को स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर समझा था वह मेकेनिकल इंजीनियर है और दुबई में चार वर्षों से काम करता था. पिछले दिनों वह दुबई से अपने घर पहुंचा और 14 सितंबर को अपने घर से फोटो स्टेट करवाने के लिए निकला और गायब हो गया. उसके पास मौजूद दो आइफोन व अन्य सामान भी गायब हो गए हैं.

Also Read: पटना: रिटायर्ड टीचर का बेटा निकला बहुत बड़ा ठग, एंटी करप्शन के स्टेट सेक्रेटरी का बोर्ड लगा करता था ठगी
अफवाह पर ध्यान न देने की अपील 

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने आम लोगों से अपील किया है कि बच्चा चोर की बात महज अफवाह है और ऐसी अफवाहों पर कोई भी व्यक्ति ध्यान नहीं दें. इन अफवाहों के चक्कर में आए दिन निर्दोष लोग भीड़ का शिकार हो जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version