बिहार: मुंगेर में जीत-हार का रास्ता बनाएंगे बाढ़-मोकामा के नए वोटर्स, जानिए क्या है इसबार का आंकड़ा..
Lok Sabha Chunav 2024: मुंगेर लोकसभा सीट पर हार-जीत का रास्ता बाढ़ और मोकामा के नए वोटर्स तय करेंगे.
प्रमोद झा,पटना: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में पटना जिले के बाढ़ व मोकामा विधानसभा के 42 हजार 476 नये वोटर का उम्मीदवारों का साथ मिलेगा. उम्मीदवार के हार व जीत में नये वोटरों की भूमिका रहेगी. मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पटना जिले के बाढ़ व मोकामा विधान सभा क्षेत्र के वोटर चुनाव में खड़े उम्मीदवार को वोट करते हैं.
बाढ़ व मोकामा के वोटर्स निभाएंगे अहम भूमिका..
मुंगेर लोकसभा निर्वाचन के लिए 13 मई को वोट डाले जायेंगे.पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार बाढ़ व मोकामा विधान सभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 5.85 लाख है. पिछली बार से इस बार अधिक वोटिंग प्रतिशत बढ़े इसके लिए वोटरों को जागरूक किया जा रहा है. स्वीप कोषांग की ओर से अलग-अलग विभागों के कर्मियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर वोटरों से संपर्क किया जा रहा है.नये निर्वाचक सूची के अनुसार बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में 1.54 लाख पुरुष वोटर व 1.39 लाख महिला वोटर हैं. थर्ड जेंडर वोटर चार हैं. वहीं मोकामा विधान सभा क्षेत्र में 1.52 लाख पुरुष वोटर व 1.38 महिला वोटर हैं. थर्ड जेंडर की संख्या तीन है.
42 हजार 476 नये वोटर जुड़े
पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार बाढ़ व मोकामा में 42 हजार 476 नये वोटर जुड़े हैं.मोकामा विधान सभा में 11 हजार 655 पुरुष व 11 हजार 190 महिला वोटर के अलावा एक थर्ड जेंडर वोटर बढ़ा है. जबकि बाढ़ विधान सभा में 9825 पुरुष व 9804 महिला वोटर के अलावा एक थर्ड जेंडर वोटर नये जुड़े हैं.
पिछले चुनाव में 2.96 लाख वोटरों ने वोटिंग किया
2019 लोकसभा चुनाव में दो लाख 96 हजार 364 वोटरों ने वोट किया था. जबकि कुल वोटरों की संख्या पांच लाख 42 हजार 785 थे. पिछले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों को 54 प्रतिशत वोटरों ने अपने वोट का उपयोग किया. बाढ़ विधान सभा में 79 हजार 130 पुरुष व 70 हजार 430 महिला वोटर ने वोट डाले थे. वहीं मोकामा विधान सभा में 76 हजार 335 पुरुष व 70 हजार 169 महिला वोटरों ने वोट डाले थे.
मुंगेर में मैदान में उतरे प्रत्याशी..
मुंगेर में एनडीए और महागठबंधन ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. जदयू की ओर से फिर एकबार वर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मैदान में उतारे गए हैं. जबकि राजद ने अशोक महतो की नयी नवेली पत्नी अनीता कुमारी को टिकट दिया है. इधर भाजपा के बाहुबली नेता ललन सिंह भी मैदान में कूद गए हैं और निर्दलीय उम्मीदवारी का ताल ठोका है.