बिहार में महिला व दो बच्चाें के ऊपर से दौड़ी ट्रेन, मौत को ‘टक्क से छूकर’ सभी सुरक्षित लौट आए वापस..
बिहार के बाढ़ स्टेशन पर शनिवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जब ट्रेन पर चढ़ने की मारामारी में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ प्लेटफॉर्म से नीचे पटरी पर गिर गयी. इसी बीच ट्रेन भी खुल गयी और महिला व उसके दो मासूम बच्चों के ऊपर से गुजर गयी. जानिए आगे क्या हुआ..
Bihar News: एक फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फेमस डॉयलॉग है कि ‘ मैं मौत को छूकर टक्क से वापस लौट सकता हूं’. ऐसा ही कुछ पटना-किऊल रेलखंड पर बाढ़ स्टेशन पर शनिवार को देखने को मिला. जिस घटना को देखकर लोग भी हैरान रह गए. कहते हैं ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई’और यही कहावत शनिवार को बाढ़ रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ हुई. जब एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गयी. वहीं इस बीच विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन भी रवाना हो गयी और तेज रफ्तार में महिला और बच्चों के ऊपर से गुजर गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने अपने दांतों तले ऊंगलियां दबा लीं. उन्हें बड़ी अनहोनी तय लग रही थी. लेकिन जब ट्रेन प्लेटफॉर्म से गुजर गयी तो लोग सामने का नजारा देखकर हैरान रह गए. महिला अपने दोनों बच्चों के साथ सकुशल थी. तीनों ने मौत को भी मात दे दी थी.
महिला बच्चे समेत प्लेटफॉर्म से नीचे गिरी
दरअसल, बाढ़ से नयी दिल्ली जाने के लिए शनिवार को एक व्यक्ति अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ बाढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंचे थे. कुछ देर में ही प्लेटफार्म पर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी. ट्रेन आते ही बड़ी तादाद में यात्री उस ओर दौड़ पड़े. स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होने कारण धक्का-मुक्की से महिला दोनों बच्चों के साथ प्लेटफॉर्म से नीचे गिर पड़ी. हालांकि इस दौरान महिला का पति ट्रेन पर चढ़ चुका था. वहीं महिला को पटरी किनारे गिरा देखकर मौजूद यात्री सब शोर मचाने लगे. प्लेटफार्म पर उस समय अफरा-तफरी की स्थित हो गयी. इस दौरान ट्रेन भी चलने लगी. तेज रफ्तार से विक्रशिला एक्सप्रेस गुजरने लगी औ महिला अपने छह माह और दो साल के बच्चे को सीने से लगाकर पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच महिला फंसी रही.
Also Read: Train News: बिहार की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें की गयीं कैंसिल, कई ट्रेनाें के रूट बदले गए, देखिए पूरी लिस्ट..
ट्रेन गुजरी पर बच गयी जान
इधर, ट्रेन की कई बोगियां गुजर गयीं और महिला वहीं फंसी रही. इस दौरान लोगों ने समझा कि महिला की जान चली गयी, लेकिन ट्रेन गुजरने के साथ ही रेल पुलिस के जवान और मौजूद लोगों ने महिला को उठाते हुए दोनों बच्चों को अपनी गोद में ले लिया और रेल पुलिस थाना पहुंचकर मामले की जानकारी अधिकारी को दी. इस बीच महिला का पति रवि कुमार भी अपना बैग छोड़कर ट्रेन से कूद गया था. वह अपने बच्चों व पत्नी को लेकर प्राथमिक उपचार करने के लिए अस्पताल ले गया. वहां से उपचार के बाद रवि ने सामान छूटने की जानकारी 139 पर दी. जिसके बाद परिवार दूसरे ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी में जुट गये. जानकारी के अनुसार, रवि मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला है. वह अपने बच्चों के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली जाने वाला था.कोच संख्या 8 में उसने अपना सीट रिजर्व कराया था. वहीं स्टेशन पर इस घटना को देखने वालों का कलेजा दहल गया.