Bihar: नोटों के बंडल भरे दो बैग पटना भेजने की थी तैयारी, भागलपुर जंक्शन पर गुजरात के दो व्यक्ति धराए

भागलपुर जंक्शन पर नोटों के बंडल से भरे दो बैग लेकर जा रहे गुजरात के दो व्यक्ति पकड़ाए. दोनों को लगेज चेकिंग के दौरान स्टेशन पर पकड़ा गया. 45 लाख 53 हजार 500 रुपए दोनों के पास मिले और इसकी पूछताछ के बाद आरपीएफ ने दोनों को आयकर विभाग को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 9:17 AM

Bihar News: भागलपुर रेलवे जंक्शन पर लगेज स्कैनिंग के दौरान रूपयों भरे दो बैग मिले. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों लोग गुजरात के हैं. एक के पास 20 लाख रुपए तो दूसरे के पास 25 लाख 53 हजार 500 रुपए मिले. आरपीएफ ने दोनों के पास से जब्त की गयी 45 लाख 53 हजार 500 रुपए के बारे में पूछताछ किया. जिसके बाद मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया. इस मामले में अब इनकम टैक्स की टीम जांच करेगी.

लगेज स्कैनर मशीन से पकड़ाया

आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे ट्रेन से अवैध रूप से हवाला का पैसा ले जाने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत एक टीम गठित की गयी. उन्होंने बताया कि आइपीएफ शिवशंकर सिंह की देख-रेख में रेलवे स्टेशन पर चेकिंग शुरू की गयी. सुबह करीब 05.25 बजे भागलपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित लगेज स्कैनर मशीन पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल प्रभात रंजन का फोन आया कि स्कैनिंग के दौरान दो व्यक्तियों के बैग में कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली है. इसके बाद पूरी टीम तुरंत लगेज स्कैनर मशीन के पास पहुंची और संदिग्ध बैग ले जा रहे व्यक्तियों को हिरासत में लिया.

गुजरात के रहने वाले दोनों व्यक्ति, नोटों का बंडल मिला

पूछे जाने पर उनमें से एक ने अपनी पहचान गुजरात के महेसाना जिले के चनास्मल थाना क्षेत्र के खोरसाम निवासी रावल दिलीप कुमार व राधनपुर सर्कल थाना क्षेत्र के जॉयेश कुमार बताया. बैग में उपलब्ध सामग्री के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसलिए उन्हें अपना बैग खोलने के लिए कहा गया. उनके बैग को खोलने पर नोटों के कुछ बंडल मिले. नोट के बंडल अधिक थे, इसलिए दोनों को कुछ कानूनी दस्तावेज या भारी मात्रा में रुपये ले जाने का प्रमाण देने को कहा गया. लेकिन वे साक्ष्य पेश नहीं कर सके. जब्त नकदी व हिरासत में लिये गये व्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट, भागलपुर लाया गया और संबंधित दस्तावेजों के साथ उप निदेशक, आयकर कार्यालय भागलपुर को सौंप दिया गया.

Also Read: Bihar: भागलपुर के शाहकुंड में महिला को रौंदकर हाइवा चालक फरार, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया मुख्य सड़क
रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में नोटों की हुई गिनती

दोनों व्यक्तियों को बुकिंग कार्यालय भागलपुर रेलवे स्टेशन लाया गया. बुकिंग सुपरवाइजर से कैश काउंटिंग मशीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. अनुरोध पर उन्होंने रेलवे बुकिंग कार्यालय में उपलब्ध कैश काउंटिंग मशीन उपलब्ध करायी. आरपीएफ के उक्त अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में नोटों की गिनती की गयी.

हिरासत में लिये गये व्यक्तियों में रावल दिलीप कुमार द्वारा ले जा रहे बैग से 500 रुपये के 5000 नोटों की कुल राशि 25 लाख रुपये मिली. जॉयेश कुमार के बैग से 500 रुपये के 4107 नोट यानी, कुल 20 लाख 53 हजार 500 रुपये मिले. उन्होंने रेलवे द्वारा भारी मात्रा में नकदी ले जाने के लिए कोई साक्ष्य नहीं दिया था, इसलिए उपरोक्त बरामद नकदी जब्त की गयी.

पटना पहुंचाने के लिए दिया था पैसा

आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों युवकों ने बताया कि नरेश भाई नामक (कंस्ट्रक्शन वर्कर) व्यक्ति ने उन्हें यह पैसा बोरिंग रोड पटना स्थित एक सुरेश नामक व्यक्ति को सौंपने के निर्देश के साथ कैंप जेल रोड, भागलपुर में दिया था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version