पटना. दानापुर के नासरीगंज पैठान टोली निवासी व बाइक रिपेयरिंग दुकानदार मो अमीर खान का छह लाखों से भरा बैग बदमाशों ने पिस्टल के बल पर छीन लिया और सोनपुर की ओर फरार हो गये. यह घटना दो जून की है. इस संबंध में अमीर खान के बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बदमाशों की उम्र 23 से 25 साल के आसपास थी. इधर, पुलिस ने जेपी सेतु पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की तो बदमाशों की तस्वीर मिल गयी. पुलिस उन बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.
मो अमीर खान ने दो जून को दोस्त नासरीगंज निवासी मो रहमान, मो सहबाज व पालीगंज निवासी मो तारीक के साथ दानापुर के तकियापर स्थित एसबीआइ से छह लाख रुपये की निकासी की. इसके बाद जुमे के नमाज का वक्त आने के कारण सारी रकम अमीर खान ने दोस्त मो रहमान को घर पर रखने के लिए दे दिया. जुमे की नमाज के बाद सभी ऑटो से सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए समस्तीपुर के लिए निकले. वे लोग ऑटो से जैसे ही जेपी सेतु के पिलर नंबर नौ व दस के समीप पहुंचे तो पल्सर पर सवार हथियारबंद दो बदमाश पहुंचे और ओवरटेक कर पिस्तौल तान दी. इसके कारण इन लोगों को ऑटो रोकनी पड़ी. इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल के बल पर अमीर खान के दोस्त मो रहमान के हाथों में रहा रुपयों से भरा बैग छीन लिया और सोनपुर की ओर भाग गये. इस दौरान अपने साथ ऑटो की चाबी भी ले गये. किसी तरह से वे लोग वापस दीघा थाने पहुंचे और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी.
आमतौर पर बैंक से ही बदमाश वैसे लोगों के पीछे लग जाते हैं, जो मोटी रकम निकाल कर गंतव्य की ओर जाने लगते हैं. इस मामले में भी संभवत: यहीं हुआ. बदमाशों ने अमीर खान को रकम निकाल कर बैग में रखते हुए देख लिया. इसके बाद वे लोग उनके पीछे लग गये. बदमाशों को नासरीगंज में मौका नहीं मिला, क्योंकि रकम को अमीर खान ने मो रहमान के घर पर रख दिया. लेकिन बदमाश लगातार इंतजार करते रहे कि अमीर खान फिर रुपयों का भरा हुआ बैग लेकर निकलेगा. हुआ भी यही और फिर पीछा करने के बाद जेपी सेतु पर रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गये. दानापुर थाने के एसबीआइ गोला रोड से भी बिल्डर वकील कुमार से पांच लाख रुपये छीन लिये गये थे.