यूपी में बगहा के पैक्स अध्यक्ष सहित तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश में बगहा के पैक्स एक अध्यक्ष समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. सभी मृतक अपने एक बिजनेस पार्टनर को गोरखपुर में अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे थे. इस दौरान हादसे का शिकार हो गए.
उत्तर प्रदेश में बगहा के पैक्स एक अध्यक्ष समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. सभी मृतक अपने एक बिजनेस पार्टनर को गोरखपुर में अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे थे. इस दौरान हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि एक ट्रक का टायर फट गया. इससे वो अनियंत्रित होकर पैक्स अध्यक्ष की कार से टकरा गया. इसमें उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गए. तीनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतकों में मुडिला निवासी सोनू यादव (27 वर्ष), चौतरवा के लगुनाहा पतिलार निवासी रोशन जायसवाल (35 वर्ष) और मेघवल मठिया पंचायत के दो बार से पैक्स अध्यक्ष रहे नईम अंसारी (40 वर्ष) शामिल है.
दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे थे मृतक
बताया जा रहा है कि सभी मृतक अपने बिजनेस पार्टनर दिलीप जायसवाल को पैर की हड्डी टूटने पर गोरखपुर में भर्ती करा घर लौट रहे थे. इस बीच कुशीनगर के एक ढाबे में भोजन कर अपने कार और बोलेरो में बैठने जाने के क्रम में अचानक ट्रक ने तीनों को रौंद दिया. इस हादसे में उनसे साथ कार में सवार केवल प्रकाश प्रभाकर बाल-बाल बच गये. बताते है कि कंटेनर का चक्का फटने से वह बेकाबू होकर तीनों को रौंद दिया. दुर्घटना हाटा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे 28 पर हुई. हाईवे के किनारे उपासपुर पेट्रोल पंप के बगल में तीनों लोग अपनी बोलेरो और मारुति कार में बैठने जा रहे थे. तभी गोरखपुर से कसया जा रही डाक पार्सल कंटेनर ट्रक का चक्का फट गया और वह बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
Also Read: जदयू के मिलन समारोह में ललन सिंह का बड़ा बयान, नीतीश पीएम कैंडिडेट नहीं, चुनाव के बाद बुलायी जाएगी बैठक