23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर की भूमिका में दिखीं बगहा SDM अनुपमा सिंह, स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों मरीजों का किया इलाज, लिखी दवाएं

मंगलवार को पीएचसी बगहा एवं हरनाटांड़ पीएचसी में स्वास्थ्य कैंप में गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एसडीएम डॉ अनुपमा निरीक्षण करने पहुंचीं. वहां पहुंचते ही वह एक अधिकारी नहीं बल्कि एक डॉक्टर के रूप में नजर आने लगीं.

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा की एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह मंगलवार को अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंची, जहां वो एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ एक कुशल डॉक्टर के रूप में भी नजर आईं. एमबीबीएस और एमएस डिग्रीधारी आईएएस अधिकारी डॉ. अनुपमा अस्पताल में मरीजों को देखते ही अपने डॉक्टर मन पर काबू नहीं रख पाईं और खुद ही आला उठाकर मरीजों की जांच में लग गईं. इस दौरान उन्होंने कई मरीजों के बेड पर जाकर न सिर्फ उनकी बीमारी के बारे में जानकारी ली, बल्कि जांच के बाद दवाएं भी दीं.

एसडीएम ने कई महिला मरीजों का किया इलाज

दरअसल, मंगलवार को पीएचसी बगहा एवं हरनाटांड़ पीएचसी में स्वास्थ्य कैंप में गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एसडीएम डॉ अनुपमा निरीक्षण करने पहुंचीं. वहां पहुंचते ही वह एक अधिकारी नहीं बल्कि एक डॉक्टर के रूप में नजर आने लगीं. वहां पहुंचने के बाद एसडीएम ने कई महिला मरीजों की खुद जांच की और इलाज किया. इसके बाद उन्हें संबंधित बीमारियों के लिए दवाएं भी दी गईं. इतना ही नहीं एसडीएम इस दौरान वहां मौजूद अस्पताल में चिकित्सक व कर्मियों को इलाज के बारे में समझाती भी दिखीं.

Undefined
डॉक्टर की भूमिका में दिखीं बगहा sdm अनुपमा सिंह, स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों मरीजों का किया इलाज, लिखी दवाएं 2

पीएचसी प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

निरीक्षण के बाद एसडीएम ने पीएचसी प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि जब मरीज आएं तो पहले उनके बैठने की उचित व्यवस्था हो. इलाज की बेहतर व्यवस्था हो. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही, कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह देख मरीज के साथ-साथ उनके परिजन भी खुश दिखे.

2020 में डॉ अनुपमा ने पास की थी आईएएस की परीक्षा

वर्ष 2020 में प्रथम प्रयास में ही आईएएस अधिकारी बनीं डॉ अनुपमा इससे पहले एमबीबीएस व एमएस भी कर चुकी हैं. उन्हें चिकित्सा का अच्छा अनुभव है. लिहाजा प्रशासनिक पदाधिकारी के कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करते हुए कभी कभार अस्पतालों में मरीजों को इलाज भी स्वयं करती हैं. इतना ही नहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रोत्साहित एवं निर्देशित भी करती हैं. उनके कार्यों को देखते हुए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मरीजों के इलाज एवं देखभाल में तत्परता से जुट जाते हैं.

एडीएम कर्तव्यों का बखूबी कर रही निर्वहन

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद डॉ. सिंह अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही हैं. जनता के हितों के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. सरकार द्वारा दी जा रही विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक आसानी से पहुंचे इसके लिए वे बेहतर तरीके से काम कर रही हैं. चाहे कानून-व्यवस्था बनाए रखना हो, बाढ़ सुरक्षा कार्य हो, विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन हो, वे सदैव तत्पर रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को निरीक्षण के दौरान मरीजों का इलाज किया.

डीएम ने की एसडीएम की तारीफ

पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ एक डॉक्टर के रूप में कार्य करना सराहनीय है. एसडीएम डॉ अनुपमा के कर्तव्यनिष्ठा से अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रेरणा लेनी चाहिए. दायित्वों के साथ-साथ मानवीय पहलु भी प्रत्येक अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए भी जरूरी है.

 बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट

Also Read: ‘प्लीज सर, मेरा नाम जुड़वा दीजिए सर…’ जब DEO ऑफिस में फूट-फूटकर रोने लगी छात्रा, जानिए पूरा मामला Also Read: ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिला बगहा से अगवा सीएसपी संचालक, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने किया बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें