Bihar: बगहा एसपी कार्यालय में रोज निकल रहा विषैला सांप, दहशत में पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला

Bihar के बगहा में एसपी कार्यालय में शुक्रवार को तीन फीट तक जलजमाव हो गया है. इसे कार्यालय में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही, बताया जा रहा है कि कार्यालय में विषैले सांपों का भी आतंक है. रोज सांप निकलने से पुलिस कर्मी परेशान हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2022 7:10 AM
an image

Bihar के बगहा में एसपी कार्यालय में शुक्रवार को तीन फीट तक जलजमाव हो गया है. इसे कार्यालय में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही, बताया जा रहा है कि कार्यालय में विषैले सांपों का भी आतंक है. रोज सांप निकलने से पुलिस कर्मी परेशान हैं. जलजमाव को लेकर आम जनता परेशान है. बगहा पुलिस जिला मुख्यालय, पुलिस लाइन लगभग तीन फीट पानी कार्यालय के अंदर घुस गया है. जिसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. इतना ही नहीं विषैले सांप भी एसपी कार्यालय के कक्ष में घुस गया था. लेकिन पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू कर छोड़ दिया.

पानी निकासी की हो रही कोशिश

पानी निकासी के लिए सार्जेंट मेजर विनय कुमार मिश्र लगातार प्रयासरत है. देर रात तक कुछ पानी कम होने की संभावना है. इतना ही नहीं बारिश का पानी लगने के चलते कई फाइले भी भीग गयी है. एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि पानी निकासी के लिए सार्जेंट मेजर को निर्देशित किया गया है. वही कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि पानी निकासी के लिए जेसीबी मशीन लगाकर कच्ची नाला की खुदाई की जा रही है. खुदाई होने के बाद पानी की निकासी संभव हो पायेगा.

प्रखंड में हुई है भारी बारिश

प्रखंड बगहा एक व प्रखंड बगहा दो के सेमरा, चिउटहा, भैरोगंज थाना क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है. जिससे लोगों की आम जी जिंदगी अस्त व्यस्त हो गयी है. इसी बीच प्रखंड बगहा एक के बड़गांव पंचायत के मिश्रौली टोला जाने वाली मुख्य सड़क पर तीन फीट पानी चढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. दलित बस्ती के करीब 100 घरों के स्कूली बच्चों को पानी पार कर विद्यालय आने-जाने में परेशानी के कारण पठन पाठन से वंचित हो रहे हैं. ग्रामीण जयमंगल दीक्षित, माझिल दीक्षित, हरेंद्र दीक्षित, रामनंदन शर्मा, विश्वनाथ राम, यमुना बैठा, प्रभु शर्मा आदि ने बताया कि सड़क नीचा होने के कारण तथा पीसीसी नहीं होने से सड़क पर पानी चढ़ जाता है. यदि इसी तरह एक दिन और बारिश हुआ तो लगभग आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जायेगी.

Exit mobile version