छुट्टी से वापस लौटे बगहा एसपी ने संभाला कमान, नियंत्रण में है शहर की स्थिति

लंबी छुट्टी से लौटने के बाद बगहा एसपी ने स्वयं कमान संभाला रखा है और स्थिति नियंत्रण में है. बगहा शहर व घटनास्थल पर पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गयी है. ताकि किसी प्रकार का अफवाह हो तो पुलिस उसे समझा बूझकर कर माहौल को शांत करा सके.

By Ashish Jha | August 23, 2023 4:06 PM
an image

बगहा. बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव तथा बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने कमान संभाल रखा है. बुधवार को प्रतिदिन की तरह शहर, बाजार व हाट खुले रहे. जिससे फिर से जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. इसके साथ ही पूर्व की भांति यातायात भी चालू हो गया है. दुकान शांति माहौल में खुलने लगे है. लंबी छुट्टी से लौटने के बाद बगहा एसपी ने स्वयं कमान संभाला रखा है और स्थिति नियंत्रण में है. बगहा शहर व घटनास्थल पर पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गयी है. ताकि किसी प्रकार का अफवाह हो तो पुलिस उसे समझा बूझकर कर माहौल को शांत करा सके.

अभी तक कुल 59 लोगों को हिरासत में लिया गया

इधर बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि दो गुटों के आपसी झड़प मामले में दोनों तरफ से अभी तक कुल 59 लोगों को हिरासत में लिया गया है. विधि व्यवस्था शांत माहौल में है. लोग घरों से निकल कर सड़क पर घूम रहे है. उन्होंने बताया कि अफवाह फैलाने वाले लोगों को पुलिस सख्ती बरत रही है. बताते चले कि बगहा एसपी लंबी छुट्टी में चले गये थे. लेकिन जैसे ही इस घटना की सूचना एसपी को मिली वे छुट्टी छोड़ कर वापस लौट स्वयं बगहा पुलिस जिला का कमान संभाल लिए है. जिसके चलते लोगों को हिरासत में लेने तथा गिरफ्तारी जारी है. पुलिस प्रशासन के दबाव के बाद माहौल शांत होने लगा है. इस प्रकार स्थिति सामान्य है.

सुबह से ही धीरे-धीरे खुल रही हैं दुकानें

बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि कई दिनों से चौक-चौराहा सुनसान दिख रहा था. लेकिन बुधवार की सुबह से ही धीरे-धीरे दुकान खुल रही है. स्थिति सामान्य हो गया है. हम लोग प्रयास कर रहे है कि स्थिति सामान्य हो. एसडीएम ने बगहा के आम जनता से अपील किया कि आप लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दे. क्योंकि अफवाह के चलते ही दो गुटों के लोगों के साथ तथा पुलिस प्रशासन तक परेशान हो रहे है. उन्होंने अफवाह से बचने की अपील किया है.

विवादित मूर्ति का शांति माहौल में हुआ विसर्जन

नगर थाना क्षेत्र के रत्नमाला में जहां मूर्ति विवाद हुआ था. उस मूर्ति को एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह, एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, एएसडीएम सरफराज नवाज, बगहा एक सीओ अभिषेक आनंद तथा अन्य अधिकारियों के जांच पड़ताल के बाद मंगलवार की देर शाम पुअर हाउस घाट पर गंडक नदी में विसर्जित कर दिया गया. वहीं बुधवार को भी बगहा शहर के विभिन्न नदियों के घाटों पर शांतिपूर्ण माहौल में हनुमान जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया.

नगर थाना में शांति समिति की हुई बैठक

वही मंगलवार की रात बगहा नगर थाना में डीएम प. चंपारण दिनेश कुमार राय व डीआईजी जयंतकांत के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक हुई. जिस दौरान सभी लोगों ने बगहा में शांति व्यवस्था बहाल करने की अपील की. वही जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम लोग आम जनता के बीच जाएंगे और शांति की अपील करेंगे. वही डीएम ने कहा कि इस घटना के बाद बगहा में 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है. गंगा-यमुनी तहजीब की मिसाल कायम रखने की कवायद तेज कर दी गयी है.

विधान पार्षद ने लोगों के साथ किया बैठक

वही बुधवार की सुबह बगहा शहर के रामधाम मंदिर, रत्नमाला, पांवरिया टोला में विधान पार्षद भीष्म साहनी व पूर्व सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम के नेतृत्व में आम जनता के साथ जगह-जगह बैठक की गयी. जिसमें आम जनता से शांति व्यवस्था बहाल करने की अपील की गयी. वही बैठक के उपरांत जनप्रतिनिधियों द्वारा बगहा बाजार व गुदरी बाजार में भ्रमण कर लोगों से दुकान खोलने का भी अपील किया गया. बैठक में सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, उपसभापति प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद, राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, अनिल सिंह, मोबीन अंसारी, अयूब अंसारी, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे.

Exit mobile version