बगहा में गैरमर्द के साथ भागी विवाहिता, बदनामी से बचने के लिए लौटने पर पिता और भाई ने मारकर पेड़ पर लटकाया
विवाहिता के पिता व भाई ने अपनी ही बेटी व बहन को बदनामी से बचने के लिए हत्या कर पेड़ में लटका दिया. ताकि हत्या आत्महत्या में बदल जाए. मृतका पूनम के पति संतोष यादव ने बताया कि उसकी पत्नी किसी गैर मर्द के साथ उत्तर प्रदेश के पिपराइच चली गयी थी. लौटने पर उसके पिता और भाई ने हत्या कर दी.
विवाहिता के पिता व भाई ने अपनी ही बेटी व बहन को बदनामी से बचने के लिए हत्या कर पेड़ में लटका दिया. ताकि हत्या आत्महत्या में बदल जाए. लेकिन सच्चाई कभी छुप नहीं सकती. आखिरकार सच्चाई सामने आई और पुलिस ने इसके तह तक पहुंचकर मामले को उजागर कर दिया है. इस घटना के बाद अब बेटी व बहन का रिश्ता एक बार तार तार होता हुआ नजर आ रहा है. इसको लेकर बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना अंतर्गत चर्चाओं का बाजार गर्म है.
शनिवार को मिली थी महिला की लाश
ज्ञात हो कि दो दिन पहले शनिवार को 30 वर्षीय वर्षीय महिला के शव को पेड़ से लटकते हुए भैरोगंज थाना की पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया था. मामला बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना के मदरहनी व बेलवा चखनी गांव के समीप दोन नहर के फाटक संख्या 131 नंबर की यह घटना है. महिला का शव पेड़ से लटकते हुए मजदूरों ने देखा था. उसके बाद से क्षेत्रीय लोगों का भारी जमावड़ा लग गया. पुलिस भीड़ को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मृतका के पुत्र ने किया खुलासा
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका पूनम की 10 वर्षीय पुत्र बजरंग यादव ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को मेरे नाना गरीब यादव तथा मामा भीखम यादव मेरी मां को दवा कराने के लिए अपने घर सेमरा थाना के बेलवा चखनी गांव ले गये. अगले दिन शनिवार को जब भैरोगंज थाना की पुलिस मेरे घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी तो परिजनों में चीत्कार मच गया. वही परिजनों ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की और रामनगर में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पति के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
भैरोगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार देर शाम मृतका पूनम देवी के पति व रामनगर निवासी संतोष यादव ने एक लिखित आवेदन दिया है. जिसमें ससुर गरीब यादव तथा साला भीखम यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है. आवेदन के अनुसार गरीब यादव व भीखम यादव रामनगर पूनम देवी के घर शुक्रवार की शाम पहुंच कर इलाज कराने के नाम पर अपने घर बेलवा चखनी ले गये. रास्ते में ही अपने घर के नजदीक 500 मीटर की दूरी पर दोन नहर के उत्तर दिशा बांध पर जान से मारकर आम के पेड़ से शव को लटका दिया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उधर गरीब यादव व भीखम यादव घर छोड़ फरार बताए जा रहे हैं.
आपराधियों को मिलेगी सजा: थानाध्यक्ष
इधर भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय ने बताया कि मृतका पूनम के पति संतोष यादव के द्वारा कहा गया है कि उसकी पत्नी किसी गैर मर्द के साथ उत्तर प्रदेश के पिपराइच चली गयी थी. परिजनों के द्वारा पता चलने पर दो दिन पूर्व ही रामनगर अपने घर आई थी. इसी बीच उसके पिता व भाई ने शुक्रवार को अपने साथ बेलवा चखनी लेकर चले गये थे. उन्होंने कहा घटना में शामिल सभी अपराधियों को इसकी सजा मिलेगी.