बागेश्वर बाबा के आगमन समय में बड़ा बदलाव, जानें किस तारीख को बिहार आ रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री
Bihar News: बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन को लेकर राजनीति तेज है. कई जगहों पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर को फाड़ने की भी खबर सामने आई. इनका विरोध भी हो रहा है. आगामी कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्त शामिल होने वाले है. इसी बीच बाबा के आगमन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
Bihar News: बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन को लेकर राजनीति तेज है. कई जगहों पर बाबा धीरेद्र शास्त्री के पोस्टर को फाड़ने की भी खबर सामने आई. इनका विरोध भी हो रहा है. आगामी कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्त शामिल होने वाले है. इसी बीच बाबा के आगमन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. आपको बता दें कि पहले बाबा का आगमन 12 मई को पटना में होने जा रहा था. इसकी जानकारी कार्यक्रम के आयोजन समिति के संरक्षक ने साझा की थी.
13 मई को बिहार आएंगे बागेश्वर बाबा
वहीं, अब कार्यक्रम के आयोजन समिति के संरक्षक अरविंद शेखर ने बताया है कि बाबा के आने की तारीखों में बदलाव हुआ है. आयोजक समिती की ओर से बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के संरक्षक ने बताया कि ताजा सूचना के अनुसार बाबा धीरेंद्र शास्त्री अब 13 मई को सुबह में पटना आ रहे है. उन्होंने कहा कि यह अभी तक की सूचना है. बता दें कि बाबा बागेश्वर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.
Also Read: भोजपुरी के कई बड़े सितारे राजनीति में दिखा चुके दम, तो कुछ की लिस्ट में शामिल होने की खूब रही चर्चा
बंगाल और नेपाल से भी आएंगे भक्त
मालूम हो कि सिर्फ बिहार से ही नहीं बल्कि झारखंड, बंगाल और नेपाल से भी भक्तों का आगमन होने जा रहा है. लाखों लोग आएंगे. इनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहेगा. एडीजी मुख्यालय की ओर से बाबा की सुरक्षा के लिए स्पेशल टीम होगी. वहीं, वालंटियर भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. बता दें कि बाबा के विरोध को लेकर आयोजक समिति की ओर से कहा गया है कि ‘लोकतंत्र में बोलने के लिए सभी स्वतंत्र है.’ दूसरी ओर पोस्टर फटने को लेकर जानकारी दी गयी कि अगर ऐसा हुआ है तो यह असामाजिक तत्वों का काम है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: इस धाम में खुद विराजते हैं भगवान राम, दर्शन मात्र से पूरी होगी हर मनोकामना, जानें मंदिर का अद्भुत रहस्य